मऊगंज जिले में जो घटना करित हुई है वह अमानवीय घटना है। ऐसी घटनाएं दुबारा न हो, पुनरावृत्ति ना हो। ठोस कदम उठाए जाए। और पुलिस किसी छोटे समाज के लोगों के ऊपर हो रहे अन्य अत्याचार को मामूली समझकर न बैठे। उसको गंभीरता से ले।
मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में धारा 163 के बाद भी एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो जाती है। कारण क्या है शासन प्रशासन की नासमझी या उदासीनता है। क्या हो रहा है। गरीब साकेत परिवार को न्याय कैसे मिलेगा।