सुरक्षा और गर्व का बंधन
#रक्षाबंधन के अवसर पर सीमांत मुख्यालय (विशेष सक्रिया) #BSF छत्तीसगढ़ के रिसाली कैंप में भावपूर्ण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नज़दीकी क्षेत्रों की महिलाएँ और बालिकाओं ने BSF जवानों को राखी बाँधकर उनके शौर्य और अटूट समर्पण को नमन किया।
#RakshaBandhan2025
रक्षा, विश्वास और भाईचारे का पर्व
133 BN #BSF ने अबूझमाड़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र, COB सोनपुर, डोंडरीबेड़ा, होराडी, गड़पा और कंडुलनार में #रक्षाबंधन बड़े उत्साह के साथ मनाया।
स्थानीय बहनों ने राखी बांधकर वीर जवानों के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त की।
#RakshaBandan
बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं
भावार्थ-बुद्धि, बल, कीर्ति, धैर्य, निर्भयता
उत्तम स्वास्थ्य, कुशाग्र-बुद्धि व वाक्-पटुता
ये सब हनुमान-स्मरण से प्राप्त होते हैं…
ॐ हनुमंते नमः
🌺 जय श्री हनुमान! 🌺
शक्ति, साहस और भक्ति के अद्भुत प्रतिनिधि,
श्री हनुमान जी हमारे जीवन के संकट हरने वाले देवता हैं।
उनकी अनंत भक्ति और निडरता से हम सभी को जीवन में प्रेरणा मिलती है।
🚩 जिनकी शक्ति से असंभव संभव होता है,
🚩 जिनकी भक्ति से हर संकट टल जाता है,
🚩 वही हैं हमारे
ॐ नमो नारायण
”हे प्रभु आप अनंत है ,
आप ही सच्चिदानन्दस्वरूप निर्विकार परब्रह्म परमात्मा है
आप हम पर दया करे नाथ |
आपकी भक्ति और कृपा सदैव इस दास पर बनी रहे “🙏🙏❤️❤️
इसे सेव कर सुरक्षित कर लें, ऐसी पोस्ट कम ही आती है...
इस समय डेंगू का प्रकोप काफी हद तक बढ़ा हुआ है, बारिश के बाद मौसम परिवर्तन के कारन बहुत सी बीमारियां फैलती हैं उन्ही में से एक है डेंगू बुखार