शेखर (@shekharthakurg) 's Twitter Profile
शेखर

@shekharthakurg

ID: 1264180189325492227

calendar_today23-05-2020 13:03:50

1,1K Tweet

162 Followers

151 Following

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

भाजपा द्वारा मूर्खों को सत्ता देने की जो परंपरा आरम्भ हुई है, उसके रुझान दिखने लगे हैं। इनका पूरा विज़न 'यशस्वी, तेजस्वी, आदरणीय' से आरम्भ हो कर 'के नेतृत्व में हो रहा है' पर समाप्त हो जाता है। राज्यवार होती मूर्खों की पैदावार शीघ्र ही विचारधारा के लिए कील बनेगी।

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

पता चला है कि जिस संस्था (CSE) ने 10/15 वर्ष की कारों पर प्रतिबंध लगवाया है, उसके पीछे टाटा ग्रुप है। टाटा की कार बन रही है, इलेक्ट्रिक अच्छा चल रहा है, तो स्वयं ही स्टडी करवा कर, ये सब किया। जाहिर है कि इसमें परिवहन मंत्रालय से ले कर दिल्ली सरकार तब कॉम्प्रामाइज्ड होंगे। तभी

Kumar Anshuman (@anshumanscribe) 's Twitter Profile Photo

गोपाल खेमका की तरह ही 2021 में पटना में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या हुई थी और बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ था। एयरपोर्ट पर ड्यूटी होने के कारण रूपेश के तमाम राजनीतिक नेताओं से अच्छे संबंध थे। पटना पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। फिर पुलिस ने चार लोगों

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

‘आदर्श जज’ चंद्रचूड़ का विकलांग बच्ची कार्ड चंद्रचूड़ द्वारा सरकारी आवास खाली न करने की वजह एक विक्टिम कार्ड है: मेरे दो विकलांग बच्चे हैं, उनके हिसाब का घर नहीं मिल रहा। सत्य यह है कि नवंबर से जून तक सात महीने बीत चुके हैं, इन्हें नियमानुसार एक सेवानिवृत्ति वाला आवास दिया जा

Anupam K. Singh (@anupamnawada) 's Twitter Profile Photo

Karishma Aziz इस वाद-विवाद को यहीं ख़त्म करता हूँ, तुम इस लायक नहीं हो कि तुम्हें समय दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला तुम्हारे लिए 'ज़बरदस्ती' है, बाहर से आकर सिंध पर आक्रमण करने वाले तुम्हारे 'अपने' हैं। गद्दार कहीं की, चलो इनको प्रणाम करो।

<a href="/KarishmaAziz_/">Karishma Aziz</a> इस वाद-विवाद को यहीं ख़त्म करता हूँ, तुम इस लायक नहीं हो कि तुम्हें समय दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला तुम्हारे लिए 'ज़बरदस्ती' है, बाहर से आकर सिंध पर आक्रमण करने वाले तुम्हारे 'अपने' हैं।

गद्दार कहीं की, चलो इनको प्रणाम करो।
Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

यह सवाल उठता है कि बिहार में सरकार और पुलिस किसकी है? आधार बनाने वाली संस्था किस सरकार के अधीन है? यदि उत्तर मिले तो अवश्य बताएँ, या डेढ़ हजार व्यूज़ वाले किसी यूट्यूब चैनल पर वीडियो डलवा कर उसे तीन हजार तक पहुँचाने का प्रयत्न करें।

Malal (@comrademalal) 's Twitter Profile Photo

IAS- IPS जैसे लोग जबतक रियल लाइफ में करीब से नहीं मिले थे। तबतक मुझे लगता था कि UPSC देशभर से समुंद्र मंथन करके रत्न ढूँढता है। अब समझ आ रहा कि इन क्यूटियों का लक अच्छा होता और कुंडली में राजयोग होता

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

मैथिली में इसी को कहते हैं कि ‘लाज-सरम सब घोर के पी गया है’। आपत्ति नारे से नहीं थी, आपत्ति तीन घंटे बिजली आने के समाचार पर ‘जय बजरंग बली’ बोल कर निर्लज्जता से निकलने पर थी।

मैथिली में इसी को कहते हैं कि ‘लाज-सरम सब घोर के पी गया है’। आपत्ति नारे से नहीं थी, आपत्ति तीन घंटे बिजली आने के समाचार पर ‘जय बजरंग बली’ बोल कर निर्लज्जता से निकलने पर थी।
खुरपेंच (@khurpenchh) 's Twitter Profile Photo

स्मार्ट सिटी लॉन्च हुए 10 साल हो चुके हैं , मैं हर स्मार्ट सिटी के विधायक , सांसद , अधिकारी को ये चैलेंज देता हूं , कि आप सामने आइए और दुनिया को बताइए कि आपका शहर स्मार्ट सिटी मानकों पर खरा उतरता है।

अ स अजीत (@jhaajitk) 's Twitter Profile Photo

जगत जननी जानकी की जन्मभूमि का उल्लेख नहीं। कवि कोकिल विद्यापति की जमीन की बात नहीं। दिनकर का सिमरिया नहीं... विज्ञापन से भी मिथिला गायब। ऐसे राज्य का विभाजन निश्चित है।

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

काश ओडीशा में भाजपा की सरकार होती! ये इंडी वालों ने आतंक मचा रखा है। ओडीशा की जनता से निवेदन है कि अगले चुनाव में डबल इंजन की सरकार को प्रचुर मात्रा में मत दे कर विजयी बनाएँ।

Anupam K. Singh (@anupamnawada) 's Twitter Profile Photo

ये बच्चों की चिताएँ नहीं जल रही हैं: - ये भारत में बेलगाम अफसरशाही की लगाई आग है - वादों से सपने बेचने वाले नेताओं की लगाई आग है - उन न्यायालयों की उदासीनता की आग है, जो व्यर्थ मुद्दों में समय खपाते हैं लाशें बच्चों की हों या युवाओं की, नंबर हैं बस!

Anupam K. Singh (@anupamnawada) 's Twitter Profile Photo

Arfa Khanum Sherwani 700 साल वाला तंज? कभी तो इस मानसिकता से बाहर निकलो कि तुम्हारे पुरखों ने इस देश पर राज किया था कभी तो इसीलिए तुम भी नवाब और मल्लिका ही हो। चूलें हिलाने की कोशिश करने वाला तो आज न घर का रहा न घाट का। आजतक कितने आए और कितने गए लेकिन 25 सालों से तुम्हें हर रोज़ एक नया ज़ख्म देने के

Malal (@comrademalal) 's Twitter Profile Photo

इस तरह से बिहार के सेमी नरेश हुए तेजस्वी यादव और तुम उनके दरबार की दासी और पंडित मनोज झा पुरोहित। 😍

Malal (@comrademalal) 's Twitter Profile Photo

मैंने ढेरों फ़िल्में देखी थी साहित्य पढ़ा था और यह समझा था कि जहाँ लोगों को कष्ट होता है वहाँ मीडिया पहुँचती है। फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो समझ आया जहाँ TRP बनती है, वहाँ मीडिया पहुँचती है। अब समझ रहा मीडिया वहीं जाता है , जहाँ के लिए उसके पास नैरेटिव बिल्डिंग का पैसा आता है। वह लोगों

मैंने ढेरों फ़िल्में देखी थी साहित्य पढ़ा था और यह समझा था कि जहाँ लोगों को कष्ट होता है वहाँ मीडिया पहुँचती है। फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो समझ आया जहाँ TRP बनती है, वहाँ मीडिया पहुँचती है। अब समझ रहा मीडिया वहीं जाता है , जहाँ के लिए उसके पास नैरेटिव बिल्डिंग का पैसा आता है। वह लोगों
Anupam K. Singh (@anupamnawada) 's Twitter Profile Photo

पहलगाम में नाम पूछ-पूछकर हिन्दुओं को मारा। कई परिवार धर्मार्थ कार्य में लगे थे, वो पूछ रहे - क्या ग़लती थी हमारी? ऐसे व्यथित परिवारों, रोते हुए समाज को ढाँढस बँधाने और राह दिखाने का कार्य कर रहे प्रेमानंद जी महाराज। ऐसे संत इस देश की आवश्यकता हैं!

Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) 's Twitter Profile Photo

क्योंकि टीवी के पास अब अपना कुछ न बचा… न अनुभवी संपादक, न सलीका, न स्थिरता, न ख़बरों की वो जाँच, न वो परख, न जन सरोकार के मुद्दे उठाने की वो ललक और न ही शासन सत्ता की ज़िम्मेदारी तय करने की क़ूवत… टीवी न्यूज़ अब बस सोशल मीडिया के उधार की सिंदूर के बूते चल रहा है। इसलिए लोग अब

Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) 's Twitter Profile Photo

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान "स्वास्थ्य और शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और पहले इन्हें सेवा माना जाता था, लेकिन अब दोनों आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं, दोनों का व्यवसायीकरण हो गया है। ये न तो सस्ती हैं और न ही सुलभ..." ये तो सरकार पर चोट है!

Malal (@comrademalal) 's Twitter Profile Photo

खबरें अब बताई नहीं जाती हैं , फोर्स की जाती हैं। बाइनरी क्रिएट किए जाते हैं और चैनलो की बिल्लियाँ…. जनता बंदरों को लड़ाती हैं। बिहार के आरा में एक गाँव नदी में समाहित हो गया। दूसरा गाँव भागलपुर में गिरना शुरू हो गया है। ऐसे सैकड़ों गाँव गिरने की मुहाने पर खड़े हैं। किसी चैनल