
Satya Prakash
@satyapr48278272
Sub- Inspector
ID: 1951875373219893248
03-08-2025 05:19:11
93 Tweet
8 Followers
231 Following

आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी के साथ सपरिवार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की अग्रिम बधाई दी।



आज बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर में राष्ट्रिय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी ने सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारियों को संबोधित कर पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चाएं साझा की।



मेरे छोटे भाई और भरोसेमंद मित्र Rajesh VVerma, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी दोस्ती सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि हर खुशी–ग़म में साये की तरह साथ निभाने का रिश्ता है। कार्यक्रम हो या कोई मुश्किल घड़ी, आपने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहने का जो भरोसा दिया



बिहार में एक प्रसिद्ध शिक्षक फैसल खान उर्फ खान सर जी ने लोजपा के संस्थापक पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान जी को लेकर क्या कहा सुनिए युवा बिहारी चिराग पासवान Arun Bharti







लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आदरणीय श्री सीपी राधाकृष्णन जी को पूर्ण समर्थन देती है। तमिलनाडु से आने वाले और OBC समाज के सशक्त प्रतिनिधि के रूप में उनका चयन, प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सामाजिक



आज नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में माननीय सांसद श्रीमति संगीता सिंह जी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी से मुलाकात की।


बिहार का नया महासेतु भारत का सबसे चौड़ा 6 लेन वाला गंगा पुल, जो औंटा-सिमरिया को जोड़ता है, विकास की एक नई धारा लेकर क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए तैयार है। Kundan Kumar


चिराग का भरोसा! हरूहर नदी हर साल शेखपुरा डुबोती है, मगर प्रशासन "जल-जमाव" कहकर असमर्थकता जताता है। चिराग पासवान जी के निर्देश पर लोजपा(रा) ने सुखा राशन, दवाइयाँ और मेडिकल कैंप पहुँचाए। आस है, विश्वास है, संकट में पास है - चिराग का भरोसा! युवा बिहारी चिराग पासवान || Lok Janshakti Party (Ramvilas)
