
Satya Sharma
@satya_office
Chairperson of MCD Standing Committee
ID: 1936346516521660416
21-06-2025 08:52:52
161 Tweet
73 Followers
51 Following

Prime Minister Shri Narendra Modi during Darshan at the majestic Brihadisvara Temple, Gangaikonda Cholapuram. A true civilisational ambassador — blending the vision of modern India with the timeless soul of Bharat. #TNWelcomesModi


आज स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन श्रीमती सत्या शर्मा जी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम पार्षद Councillor Rekha Rani जी के वार्ड का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर Additional Commissioner जितेंद्र यादव जी, Deputy Commissioner


आज स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन श्रीमती सत्या शर्मा जी ने निगम पार्षद Councillor Rekha Rani जी के वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायज़ा लिया। सफाई व्यवस्था, नागरिक सुविधाएं और ज़मीनी हकीकत का आकलन करते हुए उन्होंने ज़िम्मेदार अफ़सरों के साथ अहम दिशा-निर्देश भी साझा किए।

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मियों के अथक परिश्रम को सम्मान देते हुए आज आयोजित कार्यक्रम में 336 कर्मचारियों को नियमित किया गया। यह उनके योगदान का वास्तविक मूल्यांकन है। इस अवसर पर महापौर श्री Raja Iqbal Singh जी, उप महापौर श्री जय भगवान यादव, नेता सदन श्री प्रवेश वाही, पार्षद,


Delhi: डेंगू के 277 मामले आए सामने अस्पतालों में अलग वार्ड की व्यवस्था नगर निगम ने उठाए कई कदम कई अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील #Delhi #Dengue #Health #LatestNews Dharmraj singh Davesh bhati

“स्वच्छता सिर्फ़ अभियान नहीं, जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के नेतृत्व में शुरू हुआ है ‘Delhi’s Freedom from Garbage’ ड्राइव। 1 से 31 अगस्त तक — आइए हम सब मिलकर दिल्ली को कचरा मुक्त बनाएं! #SwachhBharat #CleanDelhiDrive #RekhaGuptaForChange



मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta ने आज “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी – स्वच्छता अभियान” की तैयारियों को लेकर बैठक की। यह अभियान पूरे दिल्ली क्षेत्र में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। यह अभियान दिल्ली में कचरे के प्रभावी प्रबंधन, स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देने और दिल्ली को



नमस्ते दिल्ली! माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के स्वच्छ भारत संकल्प से प्रेरित होकर, दिल्ली सरकार 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक राजधानी भर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू कर रही है। यह केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और गरिमामयी बनाने का जनसंकल्प




आवारा कुत्तों की समस्या पर समाधान के लिए Municipal Corporation of Delhi ने तेज़ किए कदम। स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती Satya Sharma जी की अध्यक्षता में उप-समिति की बैठक में नसबंदी अभियान को तेज़ करने और केंद्र व दिल्ली सरकार से सहयोग लेने पर सहमति बनी। निगम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।







आज निगम पार्षदों द्वारा Special Committee और ADHOC Committee के लिए नामांकन पत्र भरे गए। इस अवसर पर महापौर श्री Raja Iqbal Singh जी, उप महापौर श्री जय भगवान जी और नेता सदन श्री प्रवेश वाही जी की उपस्थिति ने प्रक्रिया को और भी गरिमामय बनाया। #MCDDelhi #CommitteeNominations
