पीएम यात्राएं कर रहे हैं पीएम की जगह जज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं,जज की जगह एंकर फ़ैसला सुना रहे हैं, ब्रह्मचारी बताते हैं कितने बच्चे पैदा करो,अभिनेता-नेता बन रहे हैं और सर्वोच्च नेता अभिनय कर रहे हैं सरकार के बजाय सवाल विपक्ष से पूछे जा रहे हैं मदरसों में केमरे लग रहे हैं
और बलात्कारी आश्रम में मिल रहे हैं आधार का डाटा लीक हो रहा है और उसकी ख़बर लिखने वाले पर केस हो रहा है सेना को जगह नहीं मिल रही और सांसदों को जगह-जगह, जगह अलाॅट हो रही है अस्पताल में बच्चे मर रहे हैं और नवीनीकरण शौचालयों का हो रहा है सरकार तानाशाही कर रही है, न्यायधीश बेबस हैं..
कांग्रेस ने 70 सालो में ऐसा भारत बनाया था कि जनता न्यायधीश से न्याय मांगती थी.... 3 सालो में मोदी ने ऐसा भारत बना दिया कि न्यायधीश जनता से न्याय मांग रहे है,,, *सच मुच् भारत बदल रहा हैं.*