
Ringas Junction
@ringasjunction
Ringas Junction is an important Junction Station on Shortest Route b/w Delhi and Ahemdabad/Mumbai
ID: 1529312128154345472
25-05-2022 04:03:31
222 Tweet
149 Followers
21 Following




Please action GM NWRailway North Western Railway , For information Ashwini Vaishnaw ji Dharambir Singh ji Ministry of Railways


गोड्डा सांसद श्री Dr Nishikant Dubey जी ने गोड्डा रेलवे स्टेशन से गोड्डा-दौराई (अजमेर) नई साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।





प्रतिदिन मौजूदा ट्रेनों मे सैकड़ों की संख्या में सीट खाली होने के बावजूद भी North Western Railway चंडीगढ़ की नई ट्रेन वाया अलवर ही चलाता है। RPC section के साथ ये क्षेत्रवाद कब तक होगा? कम से कम 12983-84 का संचालन वाया रींगस, नीमकाथाना, नारनौल किया जाना चाहिए। Amra Ram Dharambir Singh


💐09604 गोड्डा - दौराई अज़मेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन❤️😊उद्घाटन स्पेशल इटावा जंक्शन पर पहली बार खाटू श्याम जी दूसरी ट्रेन ✨ बाबा बैद्यनाथ धाम के पहली #Etawah SS / ETW / NCR #KhatuShyamJi #BabaDhamDeoghar Ministry of Railways 🙏


भले ही 800 सीट खाली रहे, पूरी ट्रेन खाली जाए, लेकिन North Western Railway ने तय कर लिया है रींगस को गाड़ी नहीं देनी, चंडीगढ़ की नई ट्रेन वाया अलवर ही चलानी है। Ministry of Railways ये क्षेत्रवाद का जहर हमें कब तक पिलाया जाएगा। कम से कम 12983-84 का संचालन वाया रींगस शुरू किया जाए। Amra Ram


माननीय सोनीपत सांसद Satpal Brahmchari जी ने सोनीपत लोकसभा मे रेल विकास हेतु विभिन्न मांगे लोकसभा मे रखी. जिसका कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया.हम DRM Delhi NR Sr. DOM Coaching Delhi और Northern Railway GM Northern Railway को अवगत करवाना चाहते है कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के आधीन कुरुक्षेत्र-कैथल-जींद-


दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद Ramvir Singh Bidhuri जी ने दिल्ली से खाटूश्याम रेलसेवा बढाने व दिल्ली से कोटा नई ट्रेन चलाने वाया रेवाड़ी-अटेली-नारनौल-रींगस की मांग लोकसभा मे रखी. हम सांसद जी का धन्यवाद देते है.Ministry of Railways RB CRB RailwaySeva Spokesperson Railways Sr.DCM JP GMWCR


Friday के दिन भी सैकड़ों की संख्या में सीट खाली हैं लेकिन North Western Railway चंडीगढ़ की नई ट्रेन फिर भी वाया अलवर ही चलाता है। Ministry of Railways RailwaySeva DRM AJMER 12983-84 अजमेर चंडीगढ़ गरीबरथ एक्सप्रेस का संचालन वाया रींगस शुरू किया जाए। Ashwini Vaishnaw Amra Ram Dharambir Singh


एग्जिस्टिंग ट्रेन में 1000 सीट खाली रहे तो रहो, जनता का पैसा बर्बाद हो तो हो लेकिन चंडीगढ की नई ट्रेन North Western Railway वाया अलवर ही चलाएगा। NWR और JP Division मे बैठे कुछ अधिकारी नेताओ की तरह काम कर रहे है। तनख्वा सरकार से लेते है और क्षेत्रवाद करते हैं। ऐसे लोगो पर कारवाई क्यों नहीं?



AC कोच का ये हाल केवल आज का नहीं है, डेली ऐसे ही होता है। लेकिन Ministry of Railways North Western Railway में कुछ अलवर के अधिकारी हैं जो वाया रींगस ट्रेन चलने ही नहीं देते। जनता मरे तो मरे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता। Amra Ram जी आपको सांसद बने 1 साल से ज्यादा हो गया, अब तो नींद से जागो।

संसद में चेतक एक्सप्रेस (20473/20474) के पुराने कोचों को नए, आधुनिक एलएचबी कोच से बदलने के लिए पूर्व में दिए गए पत्र का स्मरण माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी को करवाया। माननीय रेल मंत्री जी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
