अंबेडकर ने कहा - लोकतंत्र का दुश्मन
नेहरू ने कहा - देश की एकता पर ख़तरा
पटेल ने कहा - ज़हर से भी ख़तरनाक
अंबेडकर, नेहरू और पटेल - तीनों ने RSS को ज़हर कहा था।
~ राजू पारुलेकर (पत्रकार)
मतदान केंद्र कोई चेंजिंग रूम नही है इसलिए बहाने मत बनाइए .
महिला सुरक्षा का बहाना बनाकर .
जनता पारदर्शिता चाहती है,
अपनी गलती स्विकार कर लो की वोट चोरी हुई है !
#चुनाव_आयोग_चोर_है
कांग्रेस बीजेपी= बीजेपी कांग्रेस दोनों ब्राह्मणों की पार्टियां हैं मूलनिवासी महानायक माननीय #वामन_मेश्राम_साहब #बामसेफ एवं #भारत_मुक्ति_मोर्चा , नई दिल्ली
#महान_नेतृत्व_माननीय_वामन_मेश्राम_साहब
#BAN_EVM_SAVE_DEMOCRACY
मनुवादियों ने राजस्थान में बेहद ही भेदभाव वाला काम किया है।
IAS चयन प्रक्रिया में 18 लोगों ने इंटरव्यू दिया जिनमें से 14 SC ST OBC और 4 सवर्ण समाज से थे।
लेकिन मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने चारों सीटों पर चारों सवर्णों का चयन कर लिया 14 SC ST OBC के कैंडिडेट को अमान्य कर दिया।
लूटों रे भाई लूटों
268 की बोरी 500 रुपए में बेचकर लूटो
लूटों रे भाई लूटों
गरीब किसानों को लूटो और धन्नासेठों की तिजोरियां भर दो
कुछ ऐसा ही चित्र राजस्थान में दिखाई दे रहे हैं
वोट चोर गद्दी छोड़ का समर्थन जरुर करे
लेकिन ईवीएम से हो रही वोट चोरी का भी विरोध करें
यदि नहीं कर रहे हैं तो आप का लोकतंत्र हितैषी होना सिर्फ नौटंकी समझी जाएगी
क्योंकि वोट चोरी की जननी ईवीएम ही है
हरियाणा में नर्सिंग छात्रा मनीषा की मौत और प्रशासन की उदासीनता
मनीषा नाम की एक नर्सिंग छात्रा अचानक घर नहीं लौट पाई। उसके पिता ने चिंता करते हुए नर्सिंग कॉलेज का रुख किया। वहां उन्हें बताया गया कि कुछ लोग शराब पी रहे थे, और सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया
ठाकुर राज भाजपा को ले डूबेगा
मैनपुरी में भाजपा नेता ठाकुर आशीष भदोरिया द्वारा देवेन्द्र वर्मा की पिटाई की सुने देवेन्द्र वर्मा के बच्चे क्या कह रहे हैं
क्या पिछड़ों अतिपिछड़ो की सुनवाई होगी या महाराज के स्वजातीय ऐसे हो आतंक मचाये रखेंगे।
जातंकवाद!!
लखनऊ की सड़कों पर आज एक बार फिर से #69000_शिक्षक_भर्ती_आरक्षण_घोटाला आंदोलन के नौजवान आंदोलित हो रहे हैं. पुलिस फूल नहीं बरसा रही, अभी तो बसों में भरकर आंदोलन से रोक रही. नहीं मानेंगे ये दलित, पिछड़े तो लाठी बरसाएगी. बाक़ी फ़ैसला बहुजन समाज को करना है, कि क्या वे अपने समाज के इन
IAS चयन (अन्य सेवा से) में—
●कुल उम्मीदवार: 18
●SC/ST/OBC: 14
● सवर्ण: 4
● चयनित: सभी 4 सवर्ण
14 योग्य SC/ST/OBC उम्मीदवारों को बाहर कर देना, और सभी सीटें एक जाति को देना संविधान व सामाजिक न्याय की खुली अवहेलना है।