Rajesh Srivastava (@rajeshdream0) 's Twitter Profile
Rajesh Srivastava

@rajeshdream0

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे,
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।
राष्ट्र सर्वोपरि!
लिखने ✍️और संगीत 🎵 का शौक़!!
मेरे ट्वीट Likes में मिलेंगे!! #Rajeshdream0

ID: 329616324

calendar_today05-07-2011 11:08:51

28,28K Tweet

880 Followers

817 Following

Reet Kaur 💕 (@_avreet) 's Twitter Profile Photo

तु ही है मंज़िल मेरी, तु ही है मेरा रास्ता तेरा-मेरा पिया, दिल से जुड़ा है वास्ता होती हैं दुआएं तेरे नाम से राब्ता तू ही मेरी दुनिया, ज़माने से क्या वास्ता मैं तो हूँ मुसाफ़िर तेरी, ओ दिलबर मेरे तुझे पा कर ही मुकम्मल होगी मेरी ये दास्तां 💕 #बज़्म

अश्मी ™G (@atheistashmita) 's Twitter Profile Photo

रियायत रसोईघर में एकदम ठीक अनुपातों में ज़ायक़े का ख़याल कि दाल में कितना हो नमक जो सुहाए पर चुभे नहीं, कितनी हो चीनी चाय में कि फीकी न लगे और ज़बान तालु से चिपके भी नहीं… इतने सलीक़े से ओढ़े दुपट्टे कि छाती ढकी रहे पर मंगलसूत्र दिखता रहे, चेहरे पर हो इतना मेकअप कि तिल तो दिखे

रियायत

रसोईघर में एकदम ठीक अनुपातों में ज़ायक़े का ख़याल
कि दाल में कितना हो नमक
जो सुहाए पर चुभे नहीं,
कितनी हो चीनी चाय में
कि फीकी न लगे और
ज़बान तालु से चिपके भी नहीं…

इतने सलीक़े से ओढ़े दुपट्टे
कि छाती ढकी रहे
पर मंगलसूत्र दिखता रहे,
चेहरे पर हो इतना मेकअप
कि तिल तो दिखे
Rajesh Srivastava (@rajeshdream0) 's Twitter Profile Photo

बुरे वक्त में ही अपनों की औकात दिखाई देती है रोते दिन औ" भीगी–भीगी फिर रात दिखाई देती है कर देता है इश्क़ चुनरिया मैली शक का काला धब्बा शक की आंखों में नफ़रत की सौगात दिखाई देती है राजेश 'रघुबर' ✍️ #बज़्म #Rajeshdream0

बुरे  वक्त में  ही अपनों  की  औकात  दिखाई  देती है
रोते  दिन औ"  भीगी–भीगी फिर रात दिखाई देती है 
कर देता है इश्क़ चुनरिया  मैली शक का काला धब्बा 
शक  की  आंखों में नफ़रत की सौगात दिखाई देती है

राजेश 'रघुबर' ✍️
#बज़्म 
#Rajeshdream0
अश्मी ™G (@atheistashmita) 's Twitter Profile Photo

मेरा तुमको चाहना कभी इस बात पर निर्भर नहीं करेगा कि तुम मुझे कितना चाहते हो चाहते भी थे या नहीं, तुम आजाद हो हक़ नहीं तुम पे मेरा तुम जितनी जगह दी मेरे कदम वहीं रुके रहें। जानती हूं मैं वो नहीं हूं जो तुम्हारे सपनों में रंग भरे, जिसके साथ दूर तक तुम चलना चाहो मेरे

मेरा तुमको चाहना 
कभी इस बात पर निर्भर नहीं करेगा
 कि तुम मुझे कितना चाहते हो
 चाहते भी थे या नहीं, 

तुम आजाद हो 
 हक़ नहीं तुम पे मेरा
तुम जितनी जगह दी
मेरे कदम वहीं रुके रहें।

जानती हूं
मैं वो नहीं  हूं 
जो  तुम्हारे सपनों में रंग भरे,
जिसके साथ दूर तक 
तुम चलना चाहो

मेरे
Reet Kaur 💕 (@_avreet) 's Twitter Profile Photo

फुर्सत ही नहीं मिलती अब मुहोब्बत के बगैर तेरी सोहबत में निखर गए मेरे दिन रैन 💕 #शब्द_श्रंखला #बज़्म

फुर्सत ही नहीं मिलती अब मुहोब्बत के बगैर 
तेरी सोहबत में निखर गए मेरे दिन रैन 💕

#शब्द_श्रंखला
#बज़्म
~नीतू🍁 (@_h_eartless__) 's Twitter Profile Photo

~✨🌹 इस पाक मुहब्बत को बदनामी का नाम ना दो , मयस्सर ना हो बेशक इसमें सुकून हम इंतजार - ए - दहर में भी बड़े ही इत्मीनान से हैं ...!! _नीतू🍁 #बज़्म

Rajesh Srivastava (@rajeshdream0) 's Twitter Profile Photo

मेरी खामोशियों को गुमनाम कभी बदनाम कहते हो बड़ी मुश्किल भरी है जिंदगी इसको आसान कहते हो अरे जिंदगी की तस्वीर में मोहब्बत के रंग भर दो यारों तुम क्यों इस नफरत भरी भीड़ को जहान कहते हो राजेश 'रघुबर' ✍️ #बज़्म #Rajeshdream0

मेरी  खामोशियों  को  गुमनाम कभी  बदनाम  कहते  हो
बड़ी  मुश्किल भरी  है  जिंदगी  इसको आसान कहते हो
अरे  जिंदगी   की  तस्वीर   में   मोहब्बत  के  रंग भर  दो
यारों तुम क्यों इस नफरत भरी भीड़ को जहान कहते हो

राजेश 'रघुबर' ✍️

#बज़्म 
#Rajeshdream0
Sumeera 💫 (@01_sumeera__) 's Twitter Profile Photo

हिज्र की तपिश कम न थी पहले ही अब धोखे की आग ने और जला डाला हमें... #बज़्म

अश्मी ™G (@atheistashmita) 's Twitter Profile Photo

दरवाज़ा बारिश में भीगा फूल गया है कभी पेड़ था, हम समझे थे भूल गया है अब न चौखटे में अपने फ़िट बैठ रहा है कितनी कीलें ठुकी हुईं पर ऐंठ रहा है बारिश छूने ज्यों कुछ बाहर झूल गया है कभी पेड़ था, हम समझे थे भूल गया है #बज़्म अज्ञात ये शब्द मुझे अब तक के सब से बेहतरीन लगे लिखने

#बज्म ®️ (@officeofbazm) 's Twitter Profile Photo

बज़्म काव्य मंच प्रतियोगिता 26.6 - 6.7.25 'सावन' तकनीकी 'गड़बड़ी' के कारण निम्न तीन विजेताओं के नाम हमारी कल की सूची में नहीं आ पाए: 🌾लेखक व ब्लॉगर🌾🐈 बृजेश कुमार 'ब्रज' ✍️ 🌺 शिव 🌺 आप तीनों को भी बधाई 💐

बज़्म काव्य मंच प्रतियोगिता 
26.6 - 6.7.25
'सावन'
तकनीकी 'गड़बड़ी' के कारण निम्न तीन विजेताओं के नाम हमारी कल की सूची में नहीं आ पाए:
<a href="/your_lost_love/">🌾लेखक व ब्लॉगर🌾🐈</a> 
<a href="/BrijeshkBraj/">बृजेश कुमार 'ब्रज' ✍️</a> 
<a href="/Shiv4477/">🌺 शिव 🌺</a> 
आप तीनों को भी बधाई 💐
#बज्म ®️ (@officeofbazm) 's Twitter Profile Photo

बज़्म काव्य प्रतियोगिता ! तीसरा सत्र 13.7.25 से 23.7.25, टाॅपिक: मिथ्या । नियमानुसार लिखें और हमारी आने वाली पुस्तक में प्रकाशित होने का अवसर पाएं ! टाॅपिक और प्रतियोगिता के नियम अच्छे से पढ़ व समझ लें और अनुपालन सुनिश्चित करें। हम आपकी सफलता की कामना करते हैं ! #बज़्म_काव्य

बज़्म काव्य प्रतियोगिता !
तीसरा सत्र 13.7.25 से 23.7.25, टाॅपिक: मिथ्या ।
नियमानुसार लिखें और हमारी आने वाली पुस्तक में प्रकाशित होने का अवसर पाएं ! टाॅपिक और प्रतियोगिता के नियम अच्छे से पढ़ व समझ लें और अनुपालन सुनिश्चित करें।
हम आपकी सफलता की कामना करते हैं !
#बज़्म_काव्य
Kriti Shrivastav (@kritishrivastv) 's Twitter Profile Photo

खुद को समय दो क्योंकि, आपकी खुशियां आपसे ही शुरू होती हैं!

अश्मी ™G (@atheistashmita) 's Twitter Profile Photo

एक इशारा ही काफ़ी था इश्क़ निभाने के लिए तुम ने दूर जाना चुना , लोगो को दिखने के लिए #बज़्म

Rajesh Srivastava (@rajeshdream0) 's Twitter Profile Photo

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं चाचाजी, हम आपके मंगल स्वास्थ्य और की कामना करते हैं ! गुजरते हैं खुशी से दिन सुहानी रात होती है अँधेरे में उजालों की यहां बरसात होती है गुरुवर का जन्मदिन तो लगे है उत्सव के जैसा गुरु के चरणों में वंदन गर्व की बात होती है #बज़्म

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं चाचाजी, हम आपके मंगल स्वास्थ्य और  की कामना करते हैं ! 

गुजरते  हैं  खुशी से  दिन सुहानी रात  होती है 
अँधेरे में  उजालों  की यहां  बरसात  होती   है 
गुरुवर का जन्मदिन तो लगे है उत्सव के जैसा
गुरु के  चरणों में  वंदन गर्व की  बात होती  है

#बज़्म
Kriti Shrivastav (@kritishrivastv) 's Twitter Profile Photo

पिता से मिली शाबाशी, बच्चों के लिए भारत रत्न के सम्मान हैं...