
Puraram Choudhary
@puraram_mla
पुर्व विधायक - विधानसभा भीनमाल
@bjp4rajasthan
ID: 1511198237390442498
05-04-2022 04:25:23
4,4K Tweet
3,3K Followers
164 Following



प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत न केवल एक उभरती हुई शक्ति बन रहा है, बल्कि हमारा देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है। - श्री Bhajanlal Sharma, मुख्यमंत्री



11 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा, प्रगति का नया अध्याय माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सशक्त नेतृत्व में बीते 11 वर्षों के दौरान देश ने आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। सड़क, रेल, वायु और जल परिवहन के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अभूतपूर्व

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर, पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए। Bhajanlal Sharma #हर_घर_खुशहाली #आपणो_अग्रणी_राजस्थान



राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पिछले पांच माह में पांच बड़ी सर्जरी कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। #आपणों_अग्रणी_राजस्थान Bhajanlal Sharma


माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के 11 वर्षों के यशस्वी कार्यकाल में राजस्थान को मिली ऐतिहासिक सौगातों के लिए हृदय से आभार! उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने संपूर्ण देश के साथ-साथ राजस्थान को भी विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। #11YearsOfSeva #हर_घर_खुशहाली


‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान से जल संग्रहण में मदद मिलेगी। Bhajanlal Sharma #हर_घर_खुशहाली #आपणो_अग्रणी_राजस्थान


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत विश्वभर की अनेक चुनौतियों को हराकर, दुनिया की उभरती हुई शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। - माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी Bhajanlal Sharma




माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने विकसित राजस्थानGalina Dolenko के लक्ष्यों को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि ग्रामीण विकास सिर्फ प्रदेश की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के विकास की धुरी है। Bhajanlal Sharma



आज #भीनमाल स्थित विकास भवन में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सफल 11 वर्षीय राष्ट्र विकास यात्रा के निमित्त आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में उपस्थित हुआ। #bhinmal #bjp4bhinmal




