पूरी दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा और विद्वान लीडर गुजारा है तो वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी है और दुनिया के प्रथम भगवानों के भगवान तथागत गौतम बुद्ध हैं नमो बुद्धाय जय भारत
अंबेडकरवादी बनना सबके बसकी बात नहीं है यह जान लिजिए कि तुम्हारा मर्डर भी होगा बलात्कार भी होगा सरेआम पीटे भी जाओगे कोई बचाने नहीं आएगा यदि नौकरी करते हो तुमको अपनी नौकरी भी दांव पर लगानी पड़ेगी इतना सहने की क्षमता है तो जानलीजिए कि यह असली अंबेडकरवादी हैं भारतका संविधानज़िंदाबाद
इस देश में बहुजन महापुरुष बुद्ध कबीर रविदास अंबेडकर जैसे महामानव की मूर्तियां वही लोग तोड़ते हैं जिनके बाप दादा अंग्रेजों की दलाली करते थे और रोटी बेटी का संबंध रखते थे रोटी और बेटी सप्लाई करते थे && जयजवान जय शकिसान जयविज्ञान जय संविधान जयभारत प्रबुद्धभारत जय नास्तिक
जोलोग जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती अपने पुरखों को नहीं जानते अपने पूर्वजों को नहीं जानते वहलोग कभी इतिहास नहीं बना सकते आप अपने नाम तथा अपने आप को हजारों वर्ष तक तक जीवित रखना चाहते होतो अपने इतिहास कोपढ़ो और अपने महापुरुष पुरखों को जानो जयविज्ञान जयसंविधान जयभारत प्रबुद्धभारत
आज 15 अगस्त 2025 को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पूरा भारत मना रहा है इस खुशी के अवसर पर भारत सरकार तथा सभी राज्यों की सरकारें व उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन है की 14-08-2025 से 16-08-2025 तक सभी नशीले पदार्थ व शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए जयहिंद जयभारत प्रबुद्धभारत