
Prakash Buj
@prakash___chand
M. P. केंडिडेट उदयपुर B.A.P.
P.S. MEMBER पंचायत समिति झल्लारा।
पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बुड़ेल।
बिरसा का वंशज।
@भीलराज।
ID: 998458042109775872
21-05-2018 06:58:42
3,3K Tweet
1,1K Followers
890 Following

छत का ढाचा टूटा, हमने कुछ समय पहले भी अवगत कराया था कि सलूंबर हॉस्पिटल खस्ताहाल है, इसकी मरम्मत करावे पर कोई भी नेता नेती का इस ओर ध्यान नहीं? नाम को लेकर पुंगी बजा रहे हो, हॉस्पिटल की हालत देखकर किसी भी जुबा नहीं खुली? अगर यहां अनहोनी होती तो ज़िम्मेदार कौन!? First India News


आज जब आदिवासी समाज अपने अधिकारों और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, तब "राष्ट्र निर्माण में आदिवासी" किताब हमें बताती है कि आदिवासी सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए संघर्षरत रहें..!! Dr Jitendra Meena #राष्ट्र_निर्माण_में_आदिवासी





आसपुर विधानसभा के विधायक और भारत आदिवासी पार्टी के ऊर्जावान नेता श्री उमेश जी डामोर को जन्म दिवस पर हार्दिक जोहार एवं ढेरों शुभकामनाएं। आपका जीवन सदैव स्वस्थ, दीर्घायु एवं संघर्षों से प्रेरणा देने वाला रहे यही कामना करता हूँ।" MLA Umesh Damor


कोर्ट ने SI भर्ती 2021 निरस्त कर दी लेकिन वासुदेव बरगोट अशोक मीणा रानू खत्री प्रवीण सिंह चौहान तन्मय सिंह झाला जैसे मेहनती लोगों का क्या जिन्होंने कितनी मेहनत ओर समय दिया कुछ साथियों ने पूर्व की सरकारी नौकरी भी छोड़ दी ऐसे बहुत से लोग होंगे। सरकार इनके साथ न्याय करे CMO Rajasthan


जैसलमेर के नाचना आयन गांव में जातिवादी विकृत मानसिकता वाले दर्जनों लोगों द्वारा बाबूलाल भील के साथ बेरहमी से मारपीट करने की घटना बेहद शर्मनाक है। राज्य में अपराध चरम सीमा पर है। मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma व Rajasthan Police उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करें।

फलोदी/बाप थाना क्षेत्र में गेनाराम मेघवाल और मदनलाल भील के साथ रात्रि में रास्ता रोककर जातिगत अपशब्द कहना फिर अपहरण कर NTPC प्लांट भड़ला ले जाकर लाठी-डंडों व सरियों से मारपीट करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। Rajasthan Police HelpDesk





Prakash Chand Buj #BAP_स्थापना_दिवस



सुरपलाय में पुलिस प्रशासन द्वारा भीलप्रदेश का झंडा उतरवाने की घटना शर्मनाक है, सड़ी हुई मानसिकता के लोगों द्वारा भीलप्रदेश का अपमान हरगिज़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा' Udaipur Range Police जी, झंडा पुनः लगाए अन्यथा बड़ा आंदोलन खड़ा होंगा जिसका जिम्मेदार उदयपुर प्रशासन होंगा!! Udaipur District Collector & Magistrate

अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई जोहार!❤️💐 जितेश कुमार कटारा