The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile
The Plurals Party | TPP | दप्पा

@pluralsbharat

PLURALS. Official account of The Plurals Party (TPP). द प्लुरल्स पार्टी (दप्पा) का आधिकारिक अकाउंट. Progressive, Positive, Plural. #सबकाशासन

ID: 1255613474354290690

linkhttps://plurals.org calendar_today29-04-2020 21:42:51

5,5K Tweet

66,66K Followers

59 Following

The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

पुष्पम प्रिया चौधरी बिना कुर्सी के ही सबसे चर्चित नेताओं में एक हैं। अपनी पढ़ाई और अपने जुनून के कारण एक सेल्फ-मेड लीडर। यह महज़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके सदन में पहुँचने मात्र से ही ग़रीबों, वंचितों और युवाओं को कितनी सशक्त आवाज़ मिलेगी! दरभंगा निर्णय ले। Pushpam Priya Choudhary

पुष्पम प्रिया चौधरी बिना कुर्सी के ही सबसे चर्चित नेताओं में एक हैं। अपनी पढ़ाई और अपने जुनून के कारण एक सेल्फ-मेड लीडर। यह महज़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके सदन में पहुँचने मात्र से ही ग़रीबों, वंचितों और युवाओं को कितनी सशक्त आवाज़ मिलेगी! दरभंगा निर्णय ले। <a href="/pushpampc13/">Pushpam Priya Choudhary</a>
Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

मिथिला का पाग विद्वता की निशानी है। यह बहुत भारी उत्तरदायित्व है। प्राचीन काल में सिर्फ विद्वान लोगों की यह निशानी थी। इसे भी अब जुमले की तरह इस्तेमाल करना और इसके महत्व को न समझना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Anupam Kumar Suman (@sumananupam13) 's Twitter Profile Photo

बिहार व देश की राजनीति की विडम्बना टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इस जुड़वां ख़बर में समाहित हो जाती है। एक LSE ग्रेजुएट नेता सारी क्षमताओं के बावजूद संघर्ष कर रहा है और एक व्यवसायी नेता सिर्फ टिकट ख़रीद-बिक्री की ताक़त के दम पर दलाल-दरबार में खुद को डिप्टी सीएम कैंडिडेट मनवा लेता है। पर

बिहार व देश की राजनीति की विडम्बना टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इस जुड़वां ख़बर में समाहित हो जाती है। एक LSE ग्रेजुएट नेता सारी क्षमताओं के बावजूद संघर्ष कर रहा है और एक व्यवसायी नेता सिर्फ टिकट ख़रीद-बिक्री की ताक़त के दम पर दलाल-दरबार में खुद को डिप्टी सीएम कैंडिडेट मनवा लेता है। पर
Pushpam Priya Choudhary Office (@ppc_office_) 's Twitter Profile Photo

“दरभंगा का हर घर मेरा घर है। हर घर पहुँच रही हूँ मैं। पिछले 20 साल में पाँच पुरुष परास्त हो चुके हैं, अब स्त्री-शक्ति ही दरभंगा में तख़्त पलटेगी।” - पुष्पम प्रिया चौधरी

Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

सुश्री मधुबाला गिरी जी विधानसभा क्षेत्र मढौरा (117) से हमारी पार्टी की मज़बूत उम्मीदवार हैं। वे प्लुरल्स पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, एक शिक्षिका हैं और एक सफल पत्नी और माँ हैं। मढ़ौरा की जनता उनको अपना आशीर्वाद दे। वे और हम सब लोग मिलकर क्षेत्र के लिए खूब काम करेंगे। मढ़ौरा

सुश्री मधुबाला गिरी जी विधानसभा क्षेत्र मढौरा (117) से हमारी पार्टी की मज़बूत उम्मीदवार हैं। वे प्लुरल्स पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, एक शिक्षिका हैं और एक सफल पत्नी और माँ हैं। मढ़ौरा की जनता उनको अपना आशीर्वाद दे। वे और हम सब लोग मिलकर क्षेत्र के लिए खूब काम करेंगे। मढ़ौरा
Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

आज शाम दरभंगा राज के ऐतिहासिक कंकाली मंदिर में दरभंगा को बदलने और पूरे जान-प्राण से इस महान शहर के गौरव वापसी की सौगंध ली। पूरे बिहार और देश-विदेश में दरभंगा के मान को पहले की भांति स्थापित कराने का मेरा देवी काली को वचन है।

आज शाम दरभंगा राज के ऐतिहासिक कंकाली मंदिर में दरभंगा को बदलने और पूरे जान-प्राण से इस महान शहर के गौरव वापसी की सौगंध ली। पूरे बिहार और देश-विदेश में दरभंगा के मान को पहले की भांति स्थापित कराने का मेरा देवी काली को वचन है।
The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

दरभंगा विधानसभा (83) चुनाव में श्री उमेश सहनी के ग़लत नामांकन को रद्द करने के लिए द प्लुरल्स पार्टी ने माननीय पटना उच्च न्यायालय में आज रिट दायर कर दिया है। हमें उम्मीद है कि न्याय होगा और एक ग़लत निर्णय को पलटा जाएगा।

Uday Chatterjee (@udaychatterje) 's Twitter Profile Photo

मैथिली ठाकुर मिथिला की बेटी है। अच्छा भजन गाती है , खूब नाम है और भाजपा से टिकट लेकर आई है अलीनगर से चुनाव लड़ रही है। लोग पागल और बताह बने हुए हैं कि मिथिला की बेटी को हर हाल में जिताकर विधानसभा भेजना है। बहुत अच्छी सोच है। लेकिन एक सवाल.. क्या पुष्पम प्रिया मिथिला की बेटी

Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

अभी-अभी दरभंगा में एक लाईव टीवी डिबेट में स्थानीय विधायक श्री संजय सरावगी के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े और हार से डरे हुए विधायक के सामने ही बेखौफ मारपीट की। वे बैठ कर तमाशा देखते रहे और उल्टा कुतर्क करते रहे। यही मिथिला और उसकी बेटी का सम्मान है बिहार के गुंडाराज में।

The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

कार्यक्रम में विधायक के गुंडे कुर्सी क़ब्ज़ा कर बैठे हुए थे और पुष्पम प्रिया चौधरी जी को सामने पाकर अमर्यादित टीका-टिप्पणी करते रहे। जैसे ही संजय सरावगी कार्यक्रम में पहुँचे वे उत्तेजित होने लगे। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते-करते वे तुरंत मारपीट पर उतर गए। सब पूर्वनियोजित था।

Uday Chatterjee (@udaychatterje) 's Twitter Profile Photo

अभी-अभी दरभंगा में एक लाईव टीवी डिबेट में स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता पलूरल्स के उम्मीदवार पुष्पम प्रिया के लोगो पर टूट पड़े। पूरा तमाशा देखे, इस प्रकार होगा मिथिला की बेटी का सम्मान। BJP Bihar

The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

आज मिथिला की पढ़ी-लिखी बेटी के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया। स्थानीय विधायक गुंडों को साथ लेकर आए थे। सब के सब माँ की गालियाँ देते रहे और मारपीट करने लगे। वे मंच पर थीं वरना ये राक्षस कुछ भी कर सकते थे। माँ सीता की धरती पर संस्कृत विवि कैम्पस में ऐसा दुराचार? स्तब्ध हैं हमलोग।

Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

दरभंगा के 20 साल से विधायक और मंत्री के गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूँ। यकीन ही नहीं हो रहा कि ये मेरा शहर दरभंगा है, मेरी माँ मिथिला की धरती! पूरे बिहार ने पाँच साल से सम्मान दिया है पर आज मेरी जन्मभूमि में ही राक्षसों ने ऐसा अपमान करने का दुस्साहस किया है। डरती नहीं मैं।

The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन - दरभंगा के विधायक के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा हमारे पार्टी समर्थकों पर जानलेवा हमला संबंधी जघन्य घटना के बाद। हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए न्याय की बात तो है ही, मिथिला व दरभंगा के सम्मान की भी बात है। गुंडाराज के विरूद्ध लड़ेंगे।

प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन - दरभंगा के विधायक के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा हमारे पार्टी समर्थकों पर जानलेवा हमला संबंधी जघन्य घटना के बाद। हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए न्याय की बात तो है ही, मिथिला व दरभंगा के सम्मान की भी बात है। गुंडाराज के विरूद्ध लड़ेंगे।
Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) 's Twitter Profile Photo

मेरा शहर। खुले रिक्शे में स्कूल जाती थी। आज खुली जीप में हूँ। किसी गुंडे को दिक्कत है तो रहे। शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने वाली माँ सीता का खून है हमारे अंदर। हमारी माँ रावण से नहीं डरीं तो संतान कायर गुंडों से डरेगी? आ जाओ खुली सड़क पर, इस बार साधु का भेष बनाकर मत आना।

मेरा शहर। खुले रिक्शे में स्कूल जाती थी। आज खुली जीप में हूँ। किसी गुंडे को दिक्कत है तो रहे। शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने वाली माँ सीता का खून है हमारे अंदर। हमारी माँ रावण से नहीं डरीं तो संतान कायर गुंडों से डरेगी? आ जाओ खुली सड़क पर, इस बार साधु का भेष बनाकर मत आना।
The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

“बकवास बयान देने के बजाय चुनाव पर फ़ोकस करिए क्योंकि आपकी कुर्सी जनता छीन रही है इस बार।” - द प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करवाने के बाद दरभंगा विधायक श्री संजय सरावगी के हास्यास्पद और धूर्ततापूर्ण स्पष्टीकरण पर पार्टी महासचिव व मुख्य प्रवक्ता का जवाब।

The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) 's Twitter Profile Photo

पूरा वीडियो देखिएगा। तब पता चलेगा कि संजय सरावगी और उनके पाले हुए गुंडे किस स्तर के झूठे, मक्कार और ख़तरनाक हैं। ये लंपट भगवान परशुराम का भी अपमान कर रहे हैं। सरावगी जी ने इनको खूब सम्मान और पावर दे रखा है। एक-दूसरे को संत बता रहे हैं ये। इनकी संतई देखिए कि कैसे एक 23 साल के