Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile
Nitish Yadav

@nitishyadav930

|| Student || Dreamer || UPSC aspirant || poetry || working for bio ||

ID: 1702547932623654912

calendar_today15-09-2023 05:01:16

4,4K Tweet

3,3K Followers

3,3K Following

Rani (@_rani_dixit) 's Twitter Profile Photo

. किताबें हों या अरमान सामने वाले को कद्र न हो तो, रद्दी ही होते हैं...

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

कोई रिश्ता कोई बंधन नहीं है मुझे घर जाने का अब मन नहीं है उजालों में अंधेरे ढूँड लेंगे जिन्हें मालिक तिरा सिमरन नहीं है कभी इस प्रेम की देखो व्यथा तुम जहाँ राधा तो है मोहन नहीं है यहाँ अब शिव की महिमा कौन गाए ये कलयुग है यहाँ रावन नहीं है –गुंजन नागर

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए –सज्जाद बाक़र

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है एक मोहब्बत और वो भी नाकाम मोहब्बत लेकिन इस से काम चलाया जा सकता है मुझ गुमनाम से पूछते हैं फरहाद ओ मजनूं इश्क़ में कितना नाम कमाया जा सकता है –अब्बास ताबिश

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

हवस ने तोड़ दी बरसों की साधना मेरी गुनाह क्या है ये जाना मगर गुनाह के बअ'द –कृष्ण बिहारी नूर

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

इश्क़ पर दोस्ती का चेहरा है घाव देखो ये कितना गहरा है सुन के सब की जो पहुँचा मंज़िल पे शख़्स वो असलियत में बहरा है दश्त में सिर्फ़ प्यास पलती है दश्त दिखने में बस सुनहरा है जिस को तुम ने कहा था आओगी फूल पकड़े वो अब भी ठहरा है –अंबुज श्रीवास्तव

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

एक दिन शायद तुम याद करोगे मेरा साधारण सा चेहरा हल्की सी हंसी बेतहाशा फिक्र बेमतलब की लड़ाई बेमतलब की बातें बेमतलब के अनगिनत मैसेज और हां..... मुझे भी –अज्ञात

एक दिन 
शायद तुम याद करोगे
मेरा साधारण सा चेहरा 
हल्की सी हंसी 
बेतहाशा फिक्र 
बेमतलब की लड़ाई 
बेमतलब की बातें 
बेमतलब के अनगिनत मैसेज
और हां..... मुझे भी

–अज्ञात
Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

दुख पे मेरे रो रहा था जो बहुत जाते जाते कह गया अच्छा हुआ –आज़िम कोहली

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

ख़ुश्बू को फैलने का बहुत शौक़ है मगर मुमकिन नहीं हवाओं से रिश्ता किए बग़ैर –बिस्मिल सईदी

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

तू है ऐसे मेरी कहानी में चांद उतरा है जैसे पानी में तुझसे मिलकर मिली है इतनी खुशी मर गए हम तो शादमानी में एक तू है कि तुझको याद नहीं दिल दिया था तुझे निशानी में खिलखिलाते हुए तेरा हंसना तुझको देखा है गुलफिशानी में -क़मर सुरूर

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

कबो पट कबो चित होई कबो हार कबो जीत होई जे ख़ाली गरज से करी याद, उ कबो ना राउर हित होई जे दिल के होई साफ़ सुथरा, ओकर बोली तनी तीत होई जे छोड़ दी मेहनत के लत, उ ज़िनगी मटी पलित होई जे वर्तमान से मूँह मोड़ ली, उ बहुते जल्द अतीत होई -नूरैन अन्सारी

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

मिठास बातों में तुम अपनी घोल कर देखो किसी से प्यार के दो लफ़्ज़ बोल कर देखो मिलेगी ताज़ा हवाओं की ख़ुश-गवार महक दरीचे अपने मकानों के खोल कर देखो हो गुफ़्तुगू का इरादा तो ये ज़रूरी है तुम अपनी बातों को पहले ही तोल कर देखो –सईद रहमानी

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

अपनी हर बात ज़माने से छुपानी पड़ी थी फिर भी जिस आँख में देखा तो कहानी पड़ी थी मैं ने कुछ रंग चुराए थे किसी तितली के और फिर उम्र हिफ़ाज़त में बितानी पड़ी थी कूचा-ए-इश्क़ से नाकाम पलटने वाले तू ने देखा था वहाँ मेरी जवानी पड़ी थी –मुमताज़ गुरमानी

Nitish Yadav (@nitishyadav930) 's Twitter Profile Photo

मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का बर्तन बर्तन चीख़ रही थी कौन समझता उस की बात दिल का बर्तन ख़ाली था उस बर्तन बेचने वाली का –मुमताज़ गुरमानी #chhotidiwali

मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का

बर्तन बर्तन चीख़ रही थी कौन समझता उस की बात
दिल का बर्तन ख़ाली था उस बर्तन बेचने वाली का

–मुमताज़ गुरमानी

#chhotidiwali