हमारे प्रधानमंत्री जी पिछले 6 साल में 18 बार इलेवन जिनपिंग से मिल चुके हैं। शायद अपना पीछा छुड़ाने के लिए लड़ाई कर रहा है जिनपिंग, वर्ना मुलाकातों का कुछ तो असर दिखता रिश्तों पर।
बिहार के गोपालगंज में 8 साल लगाकर पुल बना. 16 जून 2020 को उद्घाटन हुआ. 29 दिन में पुल ध्वस्त हो गया.
वहां की जनता की मानसिक स्थिति के बारे में सोचिए. कितनी आशा से 8 साल गुजारे होंगे और अब कितनी निराशा हुई होगी.