तत्काल टिकट बुकिंग में आएगा नया बदलाव, यात्रियों को मिलेगी तेज़ और आसान सेवा।
1 जुलाई 2025 से लागू होंगे नए नियम, इस पहल से टिकटिंग प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी साथ ही यात्रा अनुभव भी बेहतर बनेगा।
नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने।
बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।।
उत्तर रेलवे परिवार की ओर से आप सभी को महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान बलभद्र, माँ सुभद्रा व महाप्रभु जगन्नाथ जी सभी को सुख-समृद्धि व आरोग्यता
भारतीय रेल की ओर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ!
पुरी के जगन्नाथ धाम में विराजमान जगन्नाथ महाप्रभु, श्री बलभद्र और देवी सुभद्रा की कृपा सभी पर बनी रहे। वर्ष का यह शुभ पर्व भक्ति, आस्था और सेवा का अनुपम संगम है।
भारत के चार धामों में से एक पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुँचते हैं। साथ ही लाखों की संख्या में हर वर्ष भक्त रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन करते हैं।
भारतीय रेल हर वर्ष एक बड़ी संख्या में भक्तों को भगवान के दर्शनार्थ लेकर जाती है। इसी क्रम में भगवान जगन्नाथ के धाम को समर्पित एक विशेष ट्रेन श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18409/18410) का संचालन भी रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
पुरी पहुँचने के लिए पूरे साल देश भर में कई ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन यह संख्या रथ यात्रा के समय और बढ़ जाती है, ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से भगवान का रथ खींच धर्म लाभ उठा सकें।
इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुरी और बालेश्वर स्टेशनों को #AmritStation के तौर पर विकसित किया जा रहा है, इन स्टेशनों के भवनों में श्री जगन्नाथ मंदिर की स्थापत्य कला का सुंदर समावेश देखा जा सकेगा।
उत्तर रेलवे परिवार की ओर से आप सभी को महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान बलभद्र, माँ सुभद्रा व महाप्रभु जगन्नाथ जी सभी को सुख-समृद्धि व आरोग्यता प्रदान करें, यही हम कामना करते हैं। #RathYatra2025 #RathYatra
अंजी ब्रिज इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है, यह केवल ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढ़ांचे नहीं है, यह पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।
#AnjiBridge #Train2Kashmir
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित क्लोन स्पेशल रेलगाड़ियों की सेवा अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
For the convenience of rail passengers, Railways have decided to extend the periodicity of the following Clone Special trains as per details mentioned below:-
आज उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में दूरसंचार विभाग द्वारा दूर संचार मामलों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर सदस्य /दूरसंचार/ रेलवे बोर्ड एवं उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय के दूरसंचार विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
For the convenience of Rail Passengers, Railways have decided to run the 04137/04138 Gwalior Jn.-Barauni Jn.-Gwalior Jn. Summer Special Train, as per details given below:-
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 04137/04138 ग्वालियर जं. बरौनी जं.-ग्वालियर जं. ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।
Laying the foundation for speed & precision 🚉🛤️
Track slab laying near Vadodara is progressing swiftly for the Mumbai-Ahmedabad #BulletTrain, using advanced machines to place precast slabs with precision, driving India closer to its first bullet train corridor.
सुरक्षा में ही है समझदारी!
एक पल की लापरवाही दुर्घटना में बदल सकती है। सुरक्षित यात्रा के लिए दरवाजे पर खड़े होकर या पायदान पर बैठकर यात्रा न करें।
#SmartRailYatri