अनिक (Anik) (@anik_uwach) 's Twitter Profile
अनिक (Anik)

@anik_uwach

कलम की लाठी टेक बंधु,
काग़ज़ पर चलता जाता हूं..
राह बना देती है कविता,
मैं एक कवि बन जाता हूं !!

(retweets are not endorsements)

ID: 779709765370773504

calendar_today24-09-2016 15:51:09

16,16K Tweet

3,3K Followers

1,1K Following

अनिक (Anik) (@anik_uwach) 's Twitter Profile Photo

जैसे जॉन ने गुजारा था, वैसा हाल भी हमारा था कमरे में बस किताबें थी दिल इक जुए में हारा था कटने की जगह झुक जाना सर को नहीं गवारा था ये हैसियत हमारी थी मैं जितना था, तुम्हारा था वो तीर चूम कर गुजरी जो उसने हमें मारा था जा कर खुदा से बोलूंगा कि शख़्स कितना प्यारा था ।। ~

अनिक (Anik) (@anik_uwach) 's Twitter Profile Photo

मेरी कविताएं कम वायरल होती हैं, कमेंट जल्दी हो जाते हैं। लगता है मैं अच्छा कॉमेंटेटर बन सकता हूं।

आशुतोष नारायण दीक्षित (@ashutoshkashi) 's Twitter Profile Photo

मुझे याद है, पहले अपन इधर तगड़ी स्पष्टीकरण टाइप पोस्ट करते थे। फिर धीरे-धीरे अपन ये सब बंद कर दिए और आज देख रहा हूँ। हर कोई स्पष्टीकरण पोस्ट कर रहा है, अपने अकाउंट से। मेरे बनाए ट्रेंड्स पे लोग देर-सबेर चलने ही लगते हैं।

श्री घमंडी बटोही (@batohi_) 's Twitter Profile Photo

कहीं ऐसा न हो कि मैं उसके लिए पद्य लिख दूं और वो पुलूस जी के पास जा कर गद्य लिखवा दे 🤤

Dr. M (@thekinddoc) 's Twitter Profile Photo

संत समाज भी यदि सस्ती लोकप्रियता और वायरल व्यूज के चपेट में आ गया तो हमारे आपके जैसे साधारण मनुष्य किस खेत की मूली है ? माया बस्य जीव कछु जान नहि, तव प्रसाद बिनु भव न तरइ। ईश्वर से मार्गदर्शन की प्रार्थना करते हैं 🙏🏻 जय रघुबंस भास्कर करुना निधान। मोह जनित संसय सब हरहु भगवान।।

अनिक (Anik) (@anik_uwach) 's Twitter Profile Photo

हर चीज को कालीन के नीचे दबाना नहीं चाहिए, वरना एक दिन कमरा दुर्गंध से भर जाएगा। रामभद्राचार्य जी कभी उपाध्याय, तिवारी और शुक्ला में नीच खोजने लगते हैं, कभी दूसरे आचार्यों पर टीका टिप्पणी करते हैं। जो सनातन के एकता के झंडाबरदार हैं वे गलत बात करें तो आउटरेज होना ही चाहिए।

Kapil Mishra (@kapilmishra_ind) 's Twitter Profile Photo

ईश्वर तक पहुंचने का केवल एक रास्ता है और भी जो हमने बताया, ये सनातनी सोच नहीं है ईश्वर किसी एक भाषा से या एक शास्त्र से बंधे है ये समझ भी सनातन की समझ से विपरीत है बड़े बड़े संत महंत जिन प्रभु के दर्शन ना कर पाएं वो प्रभु खुद चलकर शबरी तक आते हैं तुलसीदास जी के माध्यम से ऐसे

अनिक (Anik) (@anik_uwach) 's Twitter Profile Photo

तुलसीदास जी को तो संस्कृत आती होगी? जहां लिखा है उन्होंने संस्कृत में, वो क्या कमाल लिखा है, पर रामचरितमानस तो अवधी में लिखी उन्होंने। कारण क्या रहा होगा? आज दुर्भाग्य है कि एक व्यक्ति जो अपने आप को श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त मानता है वो इस छोटी सी चीज को समझ न सका।

असुर (@aawaarahu) 's Twitter Profile Photo

अनिक (Anik) संन्यास का मुखौटा ओढ़े, छल का जाल बुनें दिन-रात बोध न पाए कायर साधक, त्यागे धरती, प्रेम और प्राण संसार ही है सत्य का दर्पण, साधना है उसकी धड़कन दोनों मिलकर खोलें द्वार यही मोक्ष का है प्रामाण ।

श्रद्धा 🌸🌿 (@shradhasumanrai) 's Twitter Profile Photo

अनिक (Anik) जग के जगमग नभ में सबसे सुंदर तारा जो है वो प्रतिपल चलायमान हैं कर्तव्यतप से हो बना कनक है दिनकर बन शोभायमान है दर्शन में जो स्वयं नारायण और रुद्र के गुरुदेव है नक्षत्रों के राजा है वो मृगेन्द्रता स्वयमेव हैं

Atul Kumar Rai (@authoratul) 's Twitter Profile Photo

बाबाजी लोग कह रहे हैं बाबू, जीवन में कुछ करना है तो कम सोना है। फिटनेस वाले बता रहे हैं कि आठ घण्टे से कम नहीं सोना है। घर वाले बता रहे हैं कि बबुआ बियाह बा, सोना के भाव बढ़ले जाता, ध्यान द..इधर एक मिडिल क्लॉस मन, रात भर में ये यही तय नहीं कर पाता कि किस सोने पर ध्यान देना है।

Ajeet Bharti (@ajeetbharti) 's Twitter Profile Photo

You daily reminder: FUCK BCCI As Trump keeps chiding us with Indo-Pak conflict; as Pakistanis keep mocking us with Pahalgam deaths in their Insta stories; as Modi keeps invoking Op Sindoor; as BJP supporters keep forgetting govt does interfere in BCCI workings, we must remember

खुरपेंच (@khurpenchh) 's Twitter Profile Photo

जिस व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री , राज्य मंत्री और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार में अंतर नहीं पता , वो UPSC और BPSC के बच्चों का मॉक इंटरव्यू लेता है , KBC और कपिल शर्मा शो द्वारा प्रमोट किया जाता है।