
Amroha Police
@amrohapolice
#Police~Official Twitter account of Amroha Police. Pls do not report crime here. Not monitored 24/7. Dial 112 in case of emergency.
ID: 1487374320
06-06-2013 10:13:56
64,64K Tweet
60,60K Followers
261 Following

#OperationConviction पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में Amroha Police की गुणवत्तापूर्ण विवेचना/अभियोजन की पैरवी से मा0 न्यायालय द्वारा नाबालिग से छेडछाड करने से संबंधित अभियोग में अभियुक्त को 03 वर्ष कठोर कारावास व कुल 1,000/- अर्थदंड की कराई गई सजा।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन मे #MissionShakti के विशेष अभियान के तहत #शक्ति_दीदी/बीट आरक्षी द्वारा क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है । #ShePoweredUPP #WomenEmpowerment


पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि/कावंड यात्रा व मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त की गई। #UPPolice #footpatrolling


कल्याण हमारी प्राथमिकता, स्मृति हमारा संकल्प। आज Bank of Baroda पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत हमारे वीर साथियों—मुख्य आरक्षी (स्व.) श्री दुर्गेश कुमार सिंह, आरक्षी (स्व.) श्री जितेन्द्र पाल, श्री वीरेंद्र कुमार सरोज, तथा फॉलोवर (स्व.) श्री बृजेश कुमार—के आश्रित परिजनों को



पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थाना पुलिस बल द्वारा रात्रि में अपने -अपने क्षेत्रांर्तगत मुख्य मार्गो,चौराहो व जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही








साधनों से मजबूत होती अमरोहा पुलिस, अमरोहा पुलिस की गाड़ियों का बेड़ा अब हुआ और मजबूत, पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS द्वारा जनपद अमरोहा में त्वरित सेवा के लिए आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित यूपी डायल 112 की 06 नई गाड़ियों (स्कॉर्पियों) वाहनों को पुलिस कार्यालय अमरोहा से हरी


पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन मे #MissionShakti के विशेष अभियान के तहत #शक्ति_दीदी/बीट आरक्षी द्वारा क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है । #ShePoweredUPP #WomenEmpowerment


पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में SDM धनौरा एवं प्रभारी निरीक्षक गजरौला द्वारा थाना गजरौला पर आयोजित “थाना समाधान दिवस” में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


#FakeNews-विभिन्न माध्यमों से प्रसारित खबर- "कुन्दरकी उप-विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख के निशान पर रहे इंस्पेक्टर को संस्पेड किया" का #खण्डन किया जाता है, DIG Range Moradabad द्वारा #SP क्राइम मुरादाबाद से जांच कराने पर बलात्कार पीडिता का अभियोग दर्ज न करने में SHO मझोला दोषी पाये गये।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में #CO_हसनपुर एवं प्रभारी निरीक्षक आदमपुर द्वारा थाना आदमपुर पर आयोजित “थाना समाधान दिवस” में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।



पुलिस अधीक्षक अमरोहा Amit Kumar Anand IPS के निर्देशन में थाना रजबपुर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम अमरोहा द्वारा हत्या की घटना का अनावरण कर मृतक के पिता सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल (अवैध तमंचा, फावडा) मृतक की मोटर साईकिल व सुपारी के 1 लाख 70 हजार रुपयें बरामद । "पिता
