विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile
विजय बहादुर

@ajayvij11468670

पुकारतीं मुझे ज़ब तल्खियाँ ज़माने क़ी, तेरे लबों से हलावत के घूंट पी लेता

ID: 1629509312988184576

calendar_today25-02-2023 15:51:32

845 Tweet

1,1K Followers

1,1K Following

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

इनकी ज्यादा गलती नहीं है l देखिये ना आपको भी कितना बढ़िया कंटेंट मिल गया शेयर आउट रीच पाने के लिए लिए दुनिया में कोई भी चीज बिक रही है उसके खरीदार हैं तभी..... स्वीकार कीजिये l

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

क्या आप ये मानने को तैयार हैं कि ये कोई चुकंदर, गाजर नहीं ये मूली है? . . . . . . . . लेकिन सच तो यही है कि ये मूली ही है l

क्या आप ये मानने को तैयार हैं कि ये कोई चुकंदर, गाजर नहीं ये मूली है? 

.
.
.

.
.
.
.
.
लेकिन सच तो यही है कि ये मूली ही है l
विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

थोड़ी बहुत शर्म बची हो और जिस जनता को तुम मुर्ख बना रहें हो आजतक अगर उनके भविष्य के लिए अब तुम्हारा जमीर जाग गया हो तो रेल मंत्री जी गौर कीजिये, गंभीरता दिखाइए

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

इतनी खतरनाक रेलाई....... रेल रेल के कचुम्मर बना दिहिस, दैनिक जागरण को भी नहीं बक्शा l मिल गया स्वाद इसलिए भव्य व्यवस्था का

Shivani Sahu (@askshivanisahu) 's Twitter Profile Photo

इस ट्वीट को रीट्वीट कर लीजिए, रीट्वीट करने वालों को फॉलो कर लीजिए। सबके फॉलोवर बढ़ जाएंगे।

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

ये हुई ना तुम्हारे मन की बात पंडित .... 🤣🤣 फुले नहीं समा रहे हो.....

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

अबे कुत्या.... सच में कर दी न छपरी वाली हरकत, इस घटना का पूरा सच पता नहीं किया और छाप दी एक तरफा बातें l अभी इस लड़की के व्हाट्सप्प चाट वायरल हो रहे हैं लड़के के बहन से उसको पढ़, फिर तेरा ह्रदय परिवर्तन होगा l अब समझ आया कि अदालते क्यूँ मीडिया ट्रायल पर भरोसा नहीं करतीं?????

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

पूरा वीडियो देखकर मन बहुत उदास है, कैसे शक्तिशाली लोग छोटे लोगों का तमाशा बना रहे हैं और छोटा इंसान आपके सामने गिड़गिड़ा कर बोलने की चेष्टा कर रहा है, उसपर भी ये लोग नैतिकता की दुहाई देते नहीं थकते क्यूँ भगवान ने एक दूसरे से बहुत ऊँचा और नीचा बना दिया है शक्ति के मामले में,

Mumal Shekhawat (@mumal_r) 's Twitter Profile Photo

जो भी सच में बढ़ना चाहता है वो 🔁 कर के 🆔 दो मौज तो होगी ही....🙄

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

तो आप भी वकीलों की इस गुंडई का समर्थन कर रहे हैं, इसीलिए इस देश में न्यायालय का प्रावधान है जहां न्याय मीडिया ट्रायल से नहीं होते, बल्कि इसमें दोनों पक्षों को सुना जाता है उसके बाद कोई फैसला दिया जाता है, आपको तो पता ही है कि आज किस मीडिया कुछ भी दिखा सकती है, संभल के लिखें

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

'वृथा है पूछना, था दोष किसका ? खुला पहले गरल का कोष किसका ? जहर अब तो सभी का खुल रहा है, हलाहल से हलाहल धुल रहा है ।' जहर की कीच में ही आ गये जब, कलुष बन कर कलुष पर छा गये जब, दिखाना दोष फिर क्या अन्य जन में, अहं से फूलना क्या व्यर्थ मन में ?' ANIL Amit Yadav (Journalist)

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

जरा सोच, कितनी कठोरता से मैं तुझे जिलाता हूँ, और नहीं तो एक पाव दिन भर में रक्त जलाता हूँ।

जरा सोच, कितनी कठोरता से मैं तुझे जिलाता हूँ,
और नहीं तो एक पाव दिन भर में रक्त जलाता हूँ।
विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

ये तो बात बिल्कुल सही है लेकिन मैं ये भी दावे से कह सकता हूँ कि इनके जगह हम या आप हो तो हरेक भी बिल्कुल ऐसा ही बनेगा..........क्यूंकि ये सिस्टम ही ऐसा है l नहीं......., बात सिस्टम की नहीं है..... बात प्रतिष्ठा और अहंकार की है जो सबकी मति खा जाती है 🙄

Viper🫨 (@viper_q7) 's Twitter Profile Photo

बीएड वह जगह है , जहाँ लड़कियाँ-दीदियाँ छुप जाती हैं। साल-भर। दो साल। तीन साल—ब्याह से , गहनों से और उस अवांछित सुहागरात से बचने के लिए जितनी देर की मोहलत मिल सके उतने साल!! बीएड वह परदा था , जिसे ओढ़कर वे अपने प्रेमी से भी कह सकती थीं—“अभी पढ़ाई चल रही है।” ...और माँ से भी कि

बीएड वह जगह है , जहाँ लड़कियाँ-दीदियाँ छुप जाती हैं। साल-भर। दो साल। तीन साल—ब्याह से , गहनों से और उस अवांछित सुहागरात से बचने के लिए जितनी देर की मोहलत मिल सके उतने साल!! बीएड वह परदा था , जिसे ओढ़कर वे अपने प्रेमी से भी कह सकती थीं—“अभी पढ़ाई चल रही है।” ...और माँ से भी कि
विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

संयोग से मैं अपने दोस्त को लेकर एक अस्पताल में भर्ती था, वही बगल में इस केस जिसमें दूल्हा घायल था वह भी एडमिट था... मेरी आंखों के सामने दूल्हे ने दम तोड़ दिया, परसों रात किया घटना है और आज यह न्यूज़ देखने को मिल रही है ट्विटर पर, सब कुछ कितना कोइंसिडेंट सा लगता है..

विजय बहादुर (@ajayvij11468670) 's Twitter Profile Photo

माननीय CM नीतीश कुमार जी, बिहार के शिक्षक राज्य के भविष्य निर्माता हैं। लेकिन आज भी 7वें वेतनमान का लाभ न मिलने से उनका मनोबल टूट रहा है। हम आपसे निवेदन करते हैं — शिक्षकों के हक़ का फैसला तुरंत लिया जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा आए।

माननीय CM नीतीश कुमार जी,

बिहार के शिक्षक राज्य के भविष्य निर्माता हैं। लेकिन आज भी 7वें वेतनमान का लाभ न मिलने से उनका मनोबल टूट रहा है। 

हम आपसे निवेदन करते हैं — शिक्षकों के हक़ का फैसला तुरंत लिया जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा आए।