
DM Hamirpur-UP
@dmhamirpurup
District Magistrate and Collector
ID: 783946561222905856
http://hamirpur.nic.in/ 06-10-2016 08:26:40
3,3K Tweet
25,25K Takipçi
103 Takip Edilen



तहसील राठ में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध/ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गये | CM Office, GoUP Government of UP


तहसील राठ प्रांगण में महिला प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया । मिनी स्टेडियम जी.आर.वी. राठ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। CM Office, GoUP Government of UP


आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत चौपड़ा मंदिर राठ एवं शल्लेश्वर महादेव मंदिर सरीला का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गये। CM Office, GoUP Government of UP


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित एमबीबीएस डॉक्टरों (संविदा) को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र वितरित किया | स्वास्थ्य सेवाओ / कार्यों में प्रभावी गति लाए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए | CM Office, GoUP Government of UP


दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में #मिशन_अभ्युदय लॉन्च किया। इस मिशन के तहत अब जनपद के दिव्यांगजनों को विभिन्न सुविधाएँ यथा आवास ,सहायक उपकरण ,पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि सुविधाएँ ऑनलाइन मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। CM Office, GoUP Government of UP #hamirpurup


आज भूकम्प आपदा विषय पर आयोजित संयुक्त मॉक अभ्यास के सम्बन्ध में एन.डी.आर.एफ टीम एवं जनपद के समस्त स्टेकहोल्डर्स के साथ टेबल टॉक एक्सरसाइज किया गया । तदोपरांत भूकंप आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया । CM Office, GoUP Government of UP Rahat UP


आगामी त्योहारों में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु मौदहा क़स्बा में मुख्य मार्गों, चौराहों आदि का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया | CM Office, GoUP Government of UP


टीबी मुक्त हमीरपुर हेतु प्रारंभ की गई डिजिटल पहल #परियोजना_जागृति" के लिए प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2025 (ET Government DigiTech Award) के विजेता के रूप में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है | सभी को बधाई ! CM Office, GoUP Government of UP Information and Public Relations Department, UP



प्रदेश के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए |CM Office, GoUP


सेवा,सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष हुए पूर्ण होने पर चौरा देवी ग्राउंड में "उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन" थीम पर जनपद में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के दौरान, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।CM Office, GoUP Government of UP


सेवा,सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष हुए पूर्ण होने पर जनपद में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि मा० राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गये| CM Office, GoUP Government of UP


कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संकलन हेतु मुख्यालय के कुछेछा स्थित गेहूं के खेत में आज क्राप/ फसल की कटाई की | किसान से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा वर्ष में एक से अधिक फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया। CM Office, GoUP Government of UP

शासन द्वारा जारी विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग माह मार्च 2025 में जनपद #हमीरपुर को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। सभी को बधाई | CM Office, GoUP Government of UP Information and Public Relations Department, UP #hamirpurup


आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के दृष्टिगत "आपदा मित्र” योजनान्तर्गत चयनित 54 युवा स्वयंसेवकों के दल को आज कलेक्ट्रेट परिसर से राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) के ट्रेनिंग सेंटर, लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण हेतु बस द्वारा रवाना किया | CM Office, GoUP Government of UP Rahat UP


महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत आकांक्षा समिति का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया | महिलाओं को ई-कॉमर्स और मार्केटिंग में प्रशिक्षण दिए जाने सहित विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए गये। CM Office, GoUP Government of UP


मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ किये जाने संबंधी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया इस मौके पर जनपद के मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा अध्यापकों को टेबलेट वितरण किया गया|CM Office, GoUP Government of UP


कलेक्ट्रेट सभागार में मा. जनप्रतिनिधि गणों द्वारा "मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना" के अंतर्गत लाभार्थियों को धनराशि वितरण हेतु आवश्यक प्रपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मा.मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। CM Office, GoUP Government of UP
