𝑫𝒊𝒈𝒗𝒊𝒋𝒂𝒚 𝑭𝒐𝒓 𝑫𝒂𝒃𝒘𝒂𝒍𝒊
@digblitz89
कदम से मिलाकर कदम चलना है.
यूंही लोकराज पर आगे बढ़ना है.
मिलेगी मंजिल भी जुड़ेगा कारवाँ भी..
ID: 1544726148138930176
https://www.facebook.com/Digvijayfordabwali?mibextid=ZbWKwL 06-07-2022 16:53:25
365 Tweet
115 Followers
93 Following
डबवाली विधानसभा के सम्मानित मतदाताओ! 5 अक्टूबर को वोटिंग के दौरान EVM मशीन पर चौथे नम्बर पर (4th) पर चाबी के निशान के सामने वाला बटन दबा कर मुझे वोट का आशीर्वाद दें। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा ! 🙏🏻 आपका दिग्विजय सिंह चौटाला Digvijay Chautala AJAY SINGH CHAUTALA Dushyant Chautala
जो देश के वीर शहीद सैनिकों का सम्मान नहीं कर सकते,महिलाओं के प्रति कुत्सित सोच और अमर्यादित भाषा पर कोई अंकुश नहीं।क्या वो उचाना की जनता को नाम,काम, मान व सम्मान देंगे?निर्णय करेगा उचाना। जीतेगा उचाणा दुष्यंत है आणा देखेगा हरियाणा । Dushyant Chautala #HaryanaElection2024 #Uchana_Se_CM
दिग्विजय ही विजय। जीतेंगे डबवाली! Digvijay Chautala हलका डबवाली के ओढ़ा गांव में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।Dushyant Chautala तय है कि इस बार हरियाणा में जनता अपनी सरकार बनाने जा रही है, प्रदेश में बड़ा बदलाव तय है। दुष्यंत से ही आस है, दुष्यंत ही विश्वास है। #Haryana
जिसने घने तमस को जीता है वही रण में असल विजेता है .. विजयी हुंकारों से ये लेंगे घेर , आ गये है अब डबवाली में शेर । Dushyant Chautala Digvijay Chautala #Haryana #HaryanaAssemblyElections2024 #HaryanaElection2024
🄷🄰🄿🄿🅈 🄱🄸🅁🅃🄷🄳🄰🅈 🎂 Sunita Williams 𝑨 𝑺𝑷𝑨𝑪𝑬 𝑺𝑻𝑨𝑹 🛰️🚀⭐ Second Indian American astronaut to go into space, after Kalpana Chawla Became the first person to run a marathon from the space station on April 16, 2007 Holds the record for the maximum number of
ये अपने लोग, ये भीड़ , ये हुजूम ये तो बदलाव के बस इशारे है , हो ऐसा स्नेह और आशीर्वाद जिनपर वो क्या कभी हारे है। आज #uchana के #Bidhana में Dushyant Chautala Chandra Shekhar Aazad जीतेगा उचाणा दुष्यंत है आणा देखेगा हरियाणा । #Haryana #HaryanaElection2024
आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आज़ाद Chandra Shekhar Aazad जी के साथ जींद, जुलाना, सफीदों, उचाना में जनता से वोट की अपील की। कांग्रेस की सात गारंटी तेलंगाना, कर्नाटक में जहां कांग्रेस की सरकार बने एक साल हो गया है, वहां भी ये गारंटी लागू नहीं हुई है, इसलिए
दूरदर्शी सोच और कार्यक्षमता के चलते किसान,कमेरे,खिलाड़ी,छात्र और महिलायें सबके लिए सोचते हुए , नीतिगत तरीक़े से Dushyant Chautala ने जो कार्य किए है उनसे वह #Haryana में सभी की पहली पसंद बन चुके है।#HaryanaElection2024 में जनता दुष्यंत को #Uchana_Se_CM देखना चाहेंगी।
लोग मिल रहे हैं बड़े चाव से आनंद मिला नुहियांवली के रात्रि ठहराव में!! #digvijay_for_dabwali #Dabwali #india #Politics Digvijay Chautala Dushyantism JJP IT Cell Jannayak Janta Party (JJP)
परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके, पंख बोलते हैं। वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।। Dushyant Chautala #Haryana #HaryanaElelction2024 जीतेगा उचाणा दुष्यंत है आणा देखेगा हरियाणा ।
ऐसे बहुत से Jannayak Janta Party (JJP) कार्यकर्ता और सहयोगी मिल जाएँगे जिन्होंने तन-मन-धन से किसान आंदोलन में सहयोग दिया था।और Dushyant Chautala ने स्वयं कहा था “अगर MSP पर आँच आई तो गठबंधन तोड़ दूँगा” क्या #आयुष_सिन्हा_IAS के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं की? मीडिया से अनुरोध है सत्य दिखाए।।
राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी, शहीद-ए-आजम, भारत मां के वीर सपूत सरदार भगत सिंह की जयंती पर कोटि-कोटि नमन Digvijay Chautala
डबवाली से दिग्विजय नहीं मैं चुनाव लड रहा हूं, इसलिए डटकर मुकाबला करना और दिग्विजय को चंडीगढ़ भेजना! Chandra Shekhar Aazad Digvijay Chautala Dushyant Chautala Dushyantism Dr. Ghanshyam भीम आर्मी भारत एकता मिशन
बैलेट नंबर 4️⃣ Digvijay Chautala अबकी बार ✌🏻 Dushyant Chautala Dushyantism JJP IT Cell Germany 🇩🇪 with Shankey