ये कांग्रेसी चौटाला भाई हरियाणा विधानसभा की वोटिंग के अगले ही दिन कह रहा था की भिवानी साइड जमकर वोट ख़रीदे है कांग्रेस वालो ने और फ़र्ज़ी पोलिंग भी करवायी है।रिजल्ट वाले दिन पेले गए।आज इनके बोल सुन लो।
ये रोहतक लोकसभा के 1991,1996,1998 के चुनावी नतीजे हैं।भूपिंदर हुडा और ताऊ देवीलाल के बीच हुए चुनाव।ताऊ देवीलाल तीनो चुनाव थोड़े मार्जिन से हारे।ताऊ देवीलाल अब स्वर्ग में हैं।उनका बेटा रणजीत चौटाला,पोते अजय,अभय चौटाला बता सकते हैं हरियाणा की सबसे बड़ी वोट चोरी कैसे हुई उस टाइम।
ये रोहतक लोकसभा के 1991,1996,1998 के चुनावी नतीजे हैं।भूपिंदर हुडा और ताऊ देवीलाल के बीच हुए चुनाव।ताऊ देवीलाल तीनो चुनाव थोड़े मार्जिन से हारे।ताऊ देवीलाल अब स्वर्ग में हैं।उनका बेटा रणजीत चौटाला,पोते अजय,अभय चौटाला बता सकते हैं हरियाणा की सबसे बड़ी वोट चोरी कैसे हुई उस टाइम।
केंद्र सरकार कर्तव्य भवन बना रही जहाँ से सभी मंत्रालय एक साथ चलेंगे।हरियाणा सरकार के मंत्रालय चंडीगढ़ प्रशासन की 70 साल पुरानी बिल्डिंग से चल रहे हैं।समय आ गया है की हरियाणा सरकार कर्तव्य भवन की तर्ज पर आधुनिक सचिवालय का निर्माण करे जहाँ से विकसित हरियाणा की झलक दिखाई दे।
हरियाणा रोडवेज के हर एक डिपो में लक्ज़री एसी बस आ रखी हैं।इलेक्ट्रिक बस भी कई डिपो में आ ली।मनोहर लाल लेकर आए।इनके लिए ऑन मेरिट योग्य बच्चों की ड्राइवर कंडक्टर की पोस्ट के लिए भर्ती होंगी।ये बिना पर्ची खर्ची वाली भर्ती व्यवस्था भी मनोहर लाल ने खड़ी करी।विजनरी लीडर है मनोहर लाल।
दुनिया की सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन कुछ दिन में ही आपको जींद रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिखाई देगी।1 बार में 2600 यात्री लेकर जाएगी।जींद से सोनीपत के बीच चलेगी।जींद में हाइड्रोजन फ्यूल का प्लांट भी तैयार कर लिया गया है।
ये आज का गुरुग्राम है।जींद में हिंदुस्तान की सबसे बड़ी आईएमटी प्रस्तावित है।जींद सफीदों उचाना के इलाके का भविष्य इस आज के गुड़गांव से भी ज़्यादा अच्छा है।इसे कुछ आंदोलनजीवियों और नफ़रती चिंटुओ की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है।ये आईएमटी जींद की तस्वीर बदलेगी।
2009 में हजका के 5 विधायक चुराने वाले हूडा जी और जिनके पिताजी गया लाल जी जिनको दिन में 3 अलग अलग पार्टीयों ने चुराया ऐसे हमारे उदयभान जी वोट चोरी पर जल्द ही बड़ा खुलाशा करेंगे।