सुबह-शाम चाय और ताज़ा भोजन मिल रहा है।
बच्चों को दूध और केले दिए जा रहे हैं।
प्रयागराज की जनता सुरक्षित हाथों में है।
मंजू सोनी बोलीं धन्यवाद मुख्यमंत्री जी।
जय श्री महाकाल
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन
श्रावण, शुक्ल पक्ष, तिथि - द्वादशी, संवत् 2082, दिन -बुधवार, 06 अगस्त 2025
ॐ नमः शिवाय
सुषमा स्वराज
In the book INDIAN FOREIGN POLICY
I wrote the chapter "Change in India's Foreign Policy during Modi Regime" ....
स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी के समय पर विदेश नीति कितनी मजबूत थी उसके कुछ अंश
सादर नमन 🙏🏻
जाति का रोना रोकर सपा अपनी विफलता छुपा रही है।
PDA के नाम पर सिर्फ "Politics, Drama और Agenda" परोस रही है।
भाजपा सरकार में दलित-पिछड़ों को न केवल सम्मान मिला है, बल्कि रिकॉर्ड संख्या में SC/ST OBC वर्ग के सांसद, विधायक, मंत्री, CM और राज्यपाल बने हैं
— और यह सम्मान "सहानुभूति"
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं।
#Uttarkashi
📍उज्जैन
"जय महाँकाल"
सभी देवभक्तों पर भगवान श्री देवनारायण जी आशीर्वाद सदैव बना रहें।
जय श्री देवनारायण भगवान की
जय श्री साढू माता की
जय श्री विश्व विख्यात तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी की 🙏
#जय_मालासेरी_डूंगरी
#जय_जय_देव_घर_घर_देव
भारतीय नारियों कि आन, बान, शान नारी शक्ति की जीवंत प्रतीक, पूर्व विदेश मंत्री, 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
कोटि कोटि प्रणाम करता हूं।
#सुषमा_स्वराज
भगवान और भक्त का संवाद - 12
धन और प्रचुरता का रास्ता
भक्त: मैं अक्सर यह सोचता हूँ कि मैं धन के योग्य नहीं हूँ। यह भावना मेरे मन में कैसे पैदा हुई और मैं इसे कैसे दूर कर सकता हूँ?
भगवान: यह भावना तुम्हारे अतीत के अनुभवों और समाज के सीमित विश्वासों से उत्पन्न हुई है। तुमने देखा
ॐ श्री गंगाई नाथ जी को नमन
समर्थ सदगुरुदेव जी का वंदन
जीव और शिव में भेद नही
अस्तित्व सदैव रहता,तो जीवन सदैव रहता
लेकिन हम मान लेते, अपने को इतना सीमित
निजरूप भूलकर , उपाधियां गढ़ते कल्पित
शिव रूप होते हुए भी बन जाते जीव रूप
आओ आज जाने अपना सच्चा स्वरूप
गोस्वामी तुलसी दास
उत्तरकाशी में प्रकृति का प्रकोप भारी है, मगर सरकार की तैयारियाँ उससे भी ज्यादा मजबूत हैं
धराली क्षेत्र में राहत और बचाव युद्ध स्तर पर जारी है
हर प्रभावित तक सहायता पहुँचना सरकार की पहली प्राथमिकता है
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन, SDRF, हेलिकॉप्टर, मेडिकल टीमें – सब फील्ड
India says US imports Russian Uranium, Chemicals & Fertilisers while criticising India’s energy imports from Russia
Donald Trump: I don't know anything about that. I have to check. Will get back to you
Trump should put a tariff on the US for buying minerals from Russia. Ukraine
💠 𓆩🚩 𝙅𝘼𝙄 𝙎𝙃𝙍𝙀𝙀 𝙆𝙍𝙄𝙎𝙃𝙉𝘼 🚩𓆪 💠
📜
जब झूठ डरता है, तब गिनती करने लगता है, सच बस उठता है
📖
अस्माकं तु विशिष्टा ये तान्निबोध द्विजोत्तम
नायका मम सैन्यस्य संज्ञार्थं तान्ब्रवीमि ते (७)
प्रेम के ताप से असत्य जब डरा,
तो रिश्तों और भीड़ के नाम गिनाकर सत्य को भ्रमित
सीएम धामी मैदान में उतरकर हालात को खुद परखते हैं,
धराली पहुंचकर उन्होंने दिखाया कि सरकार सिर्फ कार्यालयों तक सीमित नहीं।
उनकी मौजूदगी ने लोगों में भरोसा जगाया—
“आप अकेले नहीं हैं, सरकार आपके साथ है।”
#DhamiInAction
#uttarkashicloudburst
#uttarkashiflood