Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile
Deccan Lit Fest

@deccanlitfest

Deccan Literature Festival is annual event by Dakani Adab Foundation at Pune for promotion of Literature, Music,Drama in Hindi,Marathi,Urdu and other languages

ID: 1073203722237308929

linkhttp://www.deccanlitfest.com calendar_today13-12-2018 13:11:21

1,1K Tweet

5,5K Takipçi

40 Takip Edilen

Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

अब ख़ुदा ही संभाल सकता है अपनी नज़रों से गिर पड़े हैं हम

अब ख़ुदा ही संभाल सकता है 
अपनी नज़रों से गिर पड़े हैं हम
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

वो कोई और है दामन को भिगोने वाला इश्क़ में हार के मैं तो नहीं रोने वाला

वो कोई और है दामन को भिगोने वाला
इश्क़ में हार के मैं तो नहीं रोने वाला
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

मिला है अब के इक ऐसा पढ़ा लिखा महबूब जो मेरे दिल के बराबर दिमाग़ रखता है

मिला है अब के इक ऐसा पढ़ा लिखा महबूब
जो मेरे दिल के बराबर दिमाग़ रखता है
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

दुनिया की फुलवारी में जो सब से सुंदर तितली हो उस तितली का हुस्न सँवारें और कहें ये तुम ही हो

दुनिया की फुलवारी में जो सब से सुंदर तितली हो
उस तितली का हुस्न सँवारें और कहें ये तुम ही हो
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

तुम उस से कहना किसी दिन तबाह कर देगा कम उम्र लड़कियों के दिल से खेलना उस को

तुम उस से कहना किसी दिन तबाह कर देगा
कम उम्र लड़कियों के दिल से खेलना उस को
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

तू फिर क्यूँ लौट कर हर बार आ जाती हैं साहिल पर अगर इन कश्तियों को उम्र भर पानी में रहना है

तू फिर क्यूँ लौट कर हर बार आ जाती हैं साहिल पर
अगर इन कश्तियों को उम्र भर पानी में रहना है
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

देखा तो ये समझे किसी दरवेश का घर है पूछा तो वो कुटिया भी ज़मींदार की निकली

देखा तो ये समझे किसी दरवेश का घर है
पूछा तो वो कुटिया भी ज़मींदार की निकली
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

कर ही क्या सकती है दुनिया और तुझ को देख कर देखती जाएगी और हैरान होती जाएगी

कर ही क्या सकती है दुनिया और तुझ को देख कर
देखती जाएगी और हैरान होती जाएगी
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

उसका वादा है आज आने का वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ मैं तू मेरा दिल कभी दुखाया कर तुझसे फरियाद कर रहा हूँ मैं

उसका वादा है आज आने का
वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ मैं

तू मेरा दिल कभी दुखाया कर
तुझसे फरियाद कर रहा हूँ मैं
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

सफ़र से लौट जाना चाहता है परिंदा आशियाना चाहता है कोई स्कूल की घंटी बजा दे ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है

सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है

कोई स्कूल की घंटी बजा दे
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

मौत ने सारी रात हमारी नब्ज़ टटोली ऐसा मरने का माहौल बनाया हम ने

मौत ने सारी रात हमारी नब्ज़ टटोली
ऐसा मरने का माहौल बनाया हम ने
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

मिरी वादा-ख़िलाफ़ी पर वो चुप है उसे नाराज़ होना चाहिए था

मिरी वादा-ख़िलाफ़ी पर वो चुप है
उसे नाराज़ होना चाहिए था
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

लोगों से डर लगता है तो घर में बैठ जिगरा है तो मेरे जैसा पागल बन

लोगों से डर लगता है तो घर में बैठ
जिगरा है तो मेरे जैसा पागल बन
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

वही न मिलने का ग़म और वही गिला होगा मैं जानता हूँ मुझे उस ने क्या लिखा होगा

वही न मिलने का ग़म और वही गिला होगा
मैं जानता हूँ मुझे उस ने क्या लिखा होगा
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा इक तिरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा
इक तिरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

क्या जाने किस जहाँ में मिलेगा हमें सुकून नाराज़ हैं ज़मीं से ख़फ़ा आसमाँ से हम

क्या जाने किस जहाँ में मिलेगा हमें सुकून
नाराज़ हैं ज़मीं से ख़फ़ा आसमाँ से हम
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

अम्बर भी नीला नीला है दरिया भी नीला नीला उन दोनों ने ज़हर पिया हो ऐसा भी हो सकता है

अम्बर भी नीला नीला है दरिया भी नीला नीला
उन दोनों ने ज़हर पिया हो ऐसा भी हो सकता है
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

सिलसिला ख़त्म हुआ जलने जलाने वाला अब कोई ख़्वाब नहीं नींद उड़ाने वाला

सिलसिला ख़त्म हुआ जलने जलाने वाला
अब कोई ख़्वाब नहीं नींद उड़ाने वाला
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है

घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है
जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है
Deccan Lit Fest (@deccanlitfest) 's Twitter Profile Photo

परेशां है वो झूठा इश्क़ करके वफ़ा करने की नौबत आ गई है ~ फ़हमी बदायूनी