शीतलहर व ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर राहगीरों व स्थानीय निवासियों हेतु 59 अलाव जलाये जा रहें तथा रात्रि-काल के लिए 03 रैन बसेरों (नौएडा स्टेडियम,से-21A, सेक्टर-71 व सामुदायिक केंद्र, से०-135) का संचालन भी प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
दिनाँक 23-12- 2020 को यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सूरजपुर, GIP मॉल , सेक्टर- 37, पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।