Sanjay Tiwari
@sanjaytiwari_12
Socio-Political Analyst
ID: 2297906282
18-01-2014 13:38:54
199 Tweet
113 Followers
96 Following
यूपी के बहराइच-बांदा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद के अतिक्रमण को हटाने का नोटिस दिया गया था। जब तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो योगी सरकार का बुलडोजर चला और मस्जिद के नाम पर किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया गया। Yogi Adityanath Yogi Adityanath Office
#sambhal पहुंचने की होड़ में Akhilesh Yadav Rahul Gandhi को पीछे छोड़कर श्रीनगर सांसद आगा रुहुल्ला मेहंदी कल रात मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंच गए। परिजनों को घर से बाहर बुलाकर बात की। पुलिस ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद रुहुल्ला #SambhalJamaMasjid भी गए।
#SambhalMosque के ऊपर पूरा अवैध बिजली घर पकड़ा गया है। 4 मस्जिदों में बिजली चोरी की जा रही थी। वहां से 100 से ज्यादा घरों को चोरी की बिजली सप्लाई की जा रही थी। बिजली चोरी की जानकारी महकमे को थी, लेकिन Akhilesh Yadav सरकार में इस इलाके में घुसने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी।
अब तक Samajwadi Party पर गुंडे-माफिया की पार्टी होने का आरोप लगता था, अब चोरी-चकारी पर भी उतर आए हैं। Akhilesh Yadav के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बिजली चोरी करते पकड़े गए है. FIR दर्ज हुई है.
#MahaKumbh2025 स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार Yogi Adityanath
श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतराम श्री काशी विश्वनाथ धाम में पावन रंगभरी एकादशी पर काशीवासियों ने अपने आराध्य श्री विश्वेश्वर महादेव की अविरल भक्ति में लीन होकर रंगोत्सव की भव्य, दिव्य एवं अद्भुत परम्परा का निर्वहन किया। #RangBhariEkadashi | UP Tourism | Department of Culture, UP