
मुकेश अग्रवाल
@mukesh8889
सबसे पहले भारत माता।
मैं रहूं या ना रहूं -भारत ये रहना चाहिए।
ID: 166204409
13-07-2010 15:59:10
38,38K Tweet
755 Followers
628 Following


Vinod Sharma आईआईटी को शैक्षणिक सेवाओं पर जीएसटी से छूट मिली हुई है। लेकिन जब वे कॉरपोरेट्स को कंसल्टेंसी देते हैं या प्रायोजित रिसर्च प्रोजेक्ट करते हैं, तो वह जीएसटी के तहत टैक्स योग्य सेवाओं की श्रेणी में आता है। इसी वजह से नोटिस जारी हुआ है। राहुल गांधी की चाटने से फुर्सत मिल जाए तो


Vinod Sharma राहुल गांधी के प्रचारक जब पत्रकार बनकर अफ़वाहें फैलाते हैं तो ऐसा ही होता है। यह नोटिस 2024 में गई थी जिसपर वित्त मंत्रालय साफ़ कह चुका है कि IIT दिल्ली पर कोई GST वसूली नहीं की जाएगी। लेकिन सच बोलना इनके बस की बात नहीं, झूठ फैलाना ही इनका असली धंधा है।







Priyanka Gandhi Vadra Pawan Khera 🇮🇳 हम तो देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में याद करते है,



आज सदन में काँग्रेस के एक नेता ने मेरे बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी भी की, कि जब काँग्रेस ने मुझे पूरी तरह से फर्जी केस में फँसाया और गिरफ़्तार कराया, तब मैंने इस्तीफा नहीं दिया। मैं काँग्रेस को याद दिलाना चाहता हूँ कि मैंने अरेस्ट होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और बेल पर बाहर


आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि

आज मैंने अपने दिल्ली के सभी साथी सांसदों के साथ दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री जी पूर्णतः स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के कार्यों में निरंतर तत्परता से जुटी हुई हैं।


#भारत में #पुनर्चक्रित_रॉ_मैटेरियल का अलग से #hsncode ना होने के कारण #रीसाइक्लिंग का वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध नही हो पाता, जिससे हम वैश्विक दुष्प्रचार का उत्तर नही दे पाते। कृप्या संज्ञान लें PMO India Nirmala Sitharaman Bhupender Yadav रीसाइकल्ड मैटेरियल/प्लास्टिक का अलग hsn कोड आवश्यक है।

#रिसाइकल्ड_प्लास्टिक_रॉ_मैटेरियल के अलग #hsncode से #PWMRULES के अनुसार प्लास्टिक उत्पादों में एक निश्चित मात्रा में रिसाइकल्ड #प्लास्टिक_दाना प्रयुक्त होने की मॉनिटरिंग हो सकेगी।और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के अकाट्य आंकड़े उपलब्ध हो सकेंगे। Central Pollution Control Board Piyush Goyal Office