●जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाएँ , जो चुप हैं उनको वाणी दें
पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाएँ, समरसता का भाव जगा दें
हम मेहनत के दीप जलाकर, नया उजाला करना सीखें
#IndiaStandsWithMigrants
#WholeSociety
#MaharanaPratapJayanti महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था| कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था।
#महाराणा_प्रताप_जयंती
#MaharanaPratapJayanti हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहाँ जमीनों में तलवारें पाई गई। आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 में हल्दी घाटी में मिला था
#महाराणा_प्रताप_जयंती
#MaharanaPratapJayanti
वन में रहना स्वीकार मुझे,
तृण की रोटी से प्यार मुझे।
यदि दास बनूं यवनों का तो,
जग में जीना धिक्कार मुझे।
सादर स्मरण-महाराणा प्रताप
#महाराणा_प्रताप_जयंती
मेरे होते सीमाओं पर दुश्मन ना आने पाए,
आ जाए तो वापस अपना शीश ना ले जाने पाए।
जिधर बढ़ो तूफाँ शर्माए सागर-पर्वत झुक जाए,
शीश जहाँ अर्पण हो जाए वहीं तीर्थ भी बन जाए।।
🚩जय जवान🔥जय माँ भारती🚩
आज साम्राज्यवादी ताकतों के लिए भारत की नीति स्पष्ट है "भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, पर हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं"
सारा देश संगठित होकर सेना के साथ खड़ा है।
वैसे चीनी माल ज्यादा टिकता नहीं फिर भी जरूरत पड़ी तो भारत का हर युवा चीन से भिड़ने के लिए तैयार है।
#ModiStrongestPmEver 🇮🇳