GK Prajapati
@g_k_prajapati
जिलाध्यक्ष (PSU–बदायूं)
Panchayati Raj Department || Championing Rural Development || Promoting Grassroots Democracy
ID: 961602932268347393
http://www.gkprajapati.com 08-02-2018 14:09:39
635 Tweet
242 Followers
158 Following
आज हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर युवा लेखक सतेन्द्र जी के द्वारा रचित "पंचायत सहायक" पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें जनपद बदायूं के सभी पंचायत सहायक साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पंचायत सहायक यूनियन बदायूं पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश
क्रॉप सर्वे करते समय पंचायत सहायकों/अन्य कर्मियों को जानलेवा जोखिम उठाना पड़ रहा है। कई पंचायत सहायकों की मृत्यु सर्प दंश से क्रॉप सर्वे के दौरान हो चुकी है। बिना सुरक्षा बीमा के सर्वे करवाना गलत है। अब इसका जिम्मेदार कौन? क्या होगा इन कर्मियों के परिवार का? Yogi Adityanath
#हाल_ए_पंचायत_सहायक शोषण का दूसरा नाम 'पंचायत सहायक' मनरेगा मजदूर की मजदूरी 237₹ प्रतिदिन से 252₹ प्रतिदिन हो गई वहीं पंचायत सहायकों के हालात मनरेगा मजदूर से भी बदतर? Yogi Adityanath जबकि पंचायत सहायकों के 04 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी 200₹ प्रतिदिन? #अल्प_मानदेय_6000
उत्तर प्रदेश में अफसरों की गुंडागर्दी चल रही है😡 शासन तत्काल संज्ञान में में S.P. Goyal, Chief Secretary, GoUP Panchayati Raj Department, GoUP Om Prakash Rajbhar CM Office, GoUP > जनपद चित्रकूट, विकास खण्ड रामनगर फसल सर्वे के नाम पर ग्राम पंचायत रामनगर के पंचायत सहायक हिमांशू वर्मा को SDM मऊ राम ऋषि रमन ने खुलेआम डंडों से
चाहे कोई भी अधिकारी हो कानून अपने हाथों में लेगा तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। SDM के द्वारा किया गया ये कुकृत्य निंदनीय है। तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। Yogi Adityanath Social Media Cell DM Chitrakoot UP POLICE DGP UP AajTak भारत समाचार | Bharat Samachar Panchayati Raj Department, GoUP DM Chitrakoot Chitrakoot Police
आज DPRO महोदय बदायूं को पंचायत सहायकों के माह सितंबर 2025 तक के लंबित मानदेय को दीपावली से पहले भुगतान किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र प्रजापति जिलाध्यक्ष, राहुल जी ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान, लेखक सतेंद्र जी, फैजान जी, मौजूद रहे।पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश Panchayati Raj Department, GoUP
आज माननीय श्री महेश चंद्र गुप्ता जी सदर विधायक बदायूं को लेखक सतेंद्र जी द्वारा लिखित पुस्तक को विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र श्री विश्वजीत गुप्ता जी को भेंट कर मुख्यमंत्री जी के नाम पंचायत सहायक यूनियन का मांग पत्र सौंपा। पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश Mahesh Chandra Gupta GK Prajapati
#पंचायत_सहायको_की_काली_दिवाली 💔 जहाँ एक ओर सरकार अपने कर्मियों को बोनस दे रही है, CM Office, GoUP वहीं हज़ारों पंचायत सहायकों के घर में दीपक नहीं, अंधेरा जल रहा है। ना वेतन, ना सम्मान बस इंतज़ार, दर्द और सवाल। Panchayati Raj Department, GoUP क्या हमारे त्यौहार अब सिर्फ़ सरकारी फ़ाइलों में रह गए?