DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile
DC EastSinghbhum

@dceastsinghbhum

Official X handle of District Collector/District Magistrate, East Singhbhum, Jamshedpur, Ananya Mittal, IAS

ID: 986963412692414466

linkhttps://jamshedpur.nic.in/ calendar_today19-04-2018 13:43:09

9,9K Tweet

118,118K Followers

103 Following

DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा के 10 विद्यार्थियों की शिकायत पर खराब साइकिल को बदलकर नए साइकिल उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही, संबंधित संवेदक को कड़ी चेतावनी दी गई है कि खराब साइकिल को तत्काल स्टॉक से हटाया जाए, भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं हो ।

DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। जन शिकायत निवारण दिवस आम नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। जन शिकायत निवारण दिवस आम नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जिले के सभी 231 पंचायतों में विशेष बैंकिग शिविर अभियान का आज समापन हुआ। 01 जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित इस अभियान के तहत 2,44,738 ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया।

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जिले के सभी 231 पंचायतों में विशेष बैंकिग शिविर अभियान का आज समापन हुआ। 01 जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित इस अभियान के तहत 2,44,738 ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

जिला वन अधिकार समिति की बैठक में 85 एकल व सामुदायिक वन पट्टा दावा अभिलेखों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी के सामुदायिक हितों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वन पट्टा का आवेदन सृजित करें।

जिला वन अधिकार समिति की बैठक में 85 एकल व सामुदायिक वन पट्टा दावा अभिलेखों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी के सामुदायिक हितों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वन पट्टा का आवेदन सृजित करें।
Mango Notified Area (@mangonotified) 's Twitter Profile Photo

स्वच्छता ही सेवा 2025 : जागरूकता रैली, मानगो नगर निगम द्वारा सभी निवासियों और दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई। Krishna Kumar DC EastSinghbhum Swachh Bharat Urban

स्वच्छता ही सेवा 2025 : जागरूकता रैली, मानगो नगर निगम द्वारा सभी निवासियों और दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई।
<a href="/kkjnac/">Krishna Kumar</a>
<a href="/DCEastSinghbhum/">DC EastSinghbhum</a>
<a href="/SwachhBharatGov/">Swachh Bharat Urban</a>
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

राज्य स्तरीय स्कूली वॉलिबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की बेटियों का स्टेट चैंपियन बनना एवं अंडर-19 ब्वॉयज टीम का तीसरा स्थान प्राप्त करना, पूरे जिला के लिए गौरव का क्षण है। सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें।

राज्य स्तरीय स्कूली वॉलिबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की बेटियों का स्टेट चैंपियन बनना एवं अंडर-19 ब्वॉयज टीम का तीसरा स्थान प्राप्त करना, पूरे जिला के लिए गौरव का क्षण है। सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट में जिले के कारीगरों एवं शिल्पकारों को साझा मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वरोज़गार को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को साझा मंच उपलब्ध कराने का प्रयास है ।

साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट में जिले के कारीगरों एवं शिल्पकारों को साझा मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वरोज़गार को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को साझा मंच उपलब्ध कराने का प्रयास है ।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ वीसी में दुर्गा पूजा के अवसर पर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पूजा समितियों के साथ सतत संवाद, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। Office of Chief Minister, Jharkhand

जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ वीसी में दुर्गा पूजा के अवसर पर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पूजा समितियों के साथ सतत संवाद, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

<a href="/JharkhandCMO/">Office of Chief Minister, Jharkhand</a>
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

दुर्गोत्वस की सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। नागरिकों से अपील है कि विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति एवं अवांछित गतिविधि की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें । Office of Chief Minister, Jharkhand

DEO_EastSinghbhum (@deo_jsr) 's Twitter Profile Photo

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज किया गया। समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी ।

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज किया गया। समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी ।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

दुर्गा पूजा को लेकर नदी घाटों और रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता व आपात सेवाओं की तैयारी के निर्देश दिए। सभी श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास है। Office of Chief Minister, Jharkhand

दुर्गा पूजा को लेकर नदी घाटों और रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता व आपात सेवाओं की तैयारी के निर्देश दिए। सभी श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास है।

<a href="/JharkhandCMO/">Office of Chief Minister, Jharkhand</a>
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

महानवमी के पावन अवसर की सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं। शक्ति स्वरूपा माँ के आराधना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान कर, सभी की मनोकामना पूर्ण करें। Office of Chief Minister, Jharkhand

महानवमी के पावन अवसर की सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं। शक्ति स्वरूपा माँ के आराधना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान कर, सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

<a href="/JharkhandCMO/">Office of Chief Minister, Jharkhand</a>
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

02 अक्टूबर को मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन हेतु पूजा समितियों के साथ आहूत बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। पूजा समितियों से निर्धारित मार्ग एवं ससमय प्रतिमा विसर्जन हेतु अपील की गई। विसर्जन के दौरान शांति, अनुशासन और समन्वय बनाए रखना आवश्यक है। Office of Chief Minister, Jharkhand

02 अक्टूबर को मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन हेतु पूजा समितियों के साथ आहूत बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। पूजा समितियों से निर्धारित मार्ग एवं ससमय प्रतिमा विसर्जन हेतु अपील की गई। विसर्जन के दौरान शांति, अनुशासन और समन्वय बनाए रखना आवश्यक है।

<a href="/JharkhandCMO/">Office of Chief Minister, Jharkhand</a>
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

महानवमी पर कंपोजिट कंट्रोल रूम से शहर की विधि-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन को सहयोग दें व पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाएँ।

महानवमी पर कंपोजिट कंट्रोल रूम से शहर की विधि-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन को सहयोग दें व पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाएँ।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

समस्त जिलावासियों को विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस पर्व पर हम सभी बुराई पर अच्छाई की विजय के संकल्प को दोहराएं।

समस्त जिलावासियों को विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस पर्व पर हम सभी बुराई पर अच्छाई की विजय के संकल्प को दोहराएं।
DC EastSinghbhum (@dceastsinghbhum) 's Twitter Profile Photo

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती पर शत-शत नमन। उनकी विरासत हमें सत्य, अहिंसा एवं न्याय, समानता और मानवीय मूल्यों की ओर अग्रसर करती है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती पर शत-शत नमन। उनकी विरासत हमें सत्य, अहिंसा एवं न्याय, समानता और मानवीय मूल्यों की ओर अग्रसर करती है।