अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile
अमीर चतुर्वेदी

@copsanuofficial

साहित्य का विद्यार्थी 🇮🇳👮

ID: 941167945937510400

linkhttp://instagram.com/CopSanuOfficial calendar_today14-12-2017 04:48:19

41,41K Tweet

5,5K Takipçi

959 Takip Edilen

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

सिर्फ़ गिरगिट ही नहीं है साथ में बैठे हुए चंद बिच्छू भी है मेरी ज़ात में बैठे हुए दुश्मनों को मारकर ज़िंदा तो आ जाऊंगा पर मेरे अपने भी हैं मेरी घात में बैठे हुए डूबने से पहले ख़ुश देखा था लोगों ने हमें एक समंदर के किनारे साथ में बैठे हुए तब कहीं ऑफिस को जाना था न थी पैसों की

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

हम ने कब चाहा कि वो शख़्स हमारा हो जाए इतना दिख जाए कि आँखों का गुज़ारा हो जाए हम जिसे पास बिठा लें वो बिछड़ जाता है तुम जिसे हाथ लगा दो वो तुम्हारा हो जाए तुम को लगता है कि तुम जीत गए हो मुझ से है यही बात तो फिर खेल दुबारा हो जाए है मोहब्बत भी अजब तर्ज़-ए-तिजारत कि यहाँ

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

ख़तरे के भी निशान से आगे निकल गया दरिया मेरे गुमान से आगे निकल गया जुगनू को इक फ़क़ीर की ऐसी दुआ लगी सूरज के ख़ानदान से आगे निकल गया तंक़ीद करने वाले बहुत पीछे रह गए मैं उनके दरमियान से आगे निकल गया दुनिया लगी हुई है इसी छान-बीन में मैं कैसे आसमान से आगे निकल गया दिल

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

ये जो हमदर्दी दिखलाने वाले हैं फिर से कोई ज़ख़्म लगाने वाले हैं पानी का धंधा करते हैं लोग यहाँ मैं ये समझा प्यास बुझाने वाले हैं।

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए जिसकी ख़ुशबू से महक जाए पड़ोसी का भी घर फूल इस क़िस्म का हर सिम्त खिलाया जाए आग बहती है यहाँ गंगा में झेलम में भी कोई बतलाए कहाँ जाके नहाया जाए प्यार का ख़ून हुआ क्यों ये समझने के लिए हर अँधेरे को उजाले में

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

नेक पहरेदार हूँ मुझमें अभी ईमान बाक़ी है ए'तिबार हो क़ीमत पे अभी मिरा ज़बान बाक़ी है इतनी जल्दी अपने जीत का बिगुल न फूंक ये दुश्मन ज़रा ठहर अभी मेरे अंदर जान बाक़ी है। —— अमीर चतुर्वेदी🌷

नेक पहरेदार हूँ मुझमें अभी ईमान बाक़ी है
ए'तिबार हो क़ीमत पे अभी मिरा ज़बान बाक़ी है

इतनी जल्दी अपने जीत का बिगुल न फूंक 
ये दुश्मन ज़रा ठहर अभी मेरे अंदर जान बाक़ी है।

—— अमीर चतुर्वेदी🌷
अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

दो कदम का साथ भी दुश्वार हो जाता है क्या? इक ग़लतफहमी से सब बेकार हो जाता है क्या? इश्क़ करते हो अगर उनसे करो इज़हार भी सोच लेने से ही दरिया पार हो जाता है क्या? —— आयुष कश्यप🌷

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

तुम्हें रिश्ता बचाना चाहिए था बहस में हार जाना चाहिए था जहाँ बुद्धि लगाकर आए हो तुम वहाँ तुम्हें दिल लगाना चाहिए था

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

एक ही दिन में सब नहीं हुआ खत्म हम कई रोज़ से बिछड़ रहे थे गाँव में बारिशों का मौसम था और हम मछलियाँ पकड़ रहे थे तेरह चौदह बरस की उम्र थी वह हम उसी उम्र में बिगड़ रहे थे —— शकील आज़मी🌷

अमीर चतुर्वेदी (@copsanuofficial) 's Twitter Profile Photo

आज की ग़ज़ल मत हार के यूॅं बैठ की मंज़िल करीब है, बेहतर तू बेहतरीन ही तेरा नसीब है। जो आज हॅंस रहे हैं तेरी इक शिकस्त पर, कल जीत पे कहेंगे बड़ा खुशनसीब है। मेरे ही शहर आके वो मुझसे नहीं मिला, कहने को यूं तो हम नवाज़ है हबीब है। मर्जी है वो मिले न मिले ख़ैर हमको क्या, ये बात