
Dear Comrade
@comrade_9837
ID: 1450091694683090947
18-10-2021 13:29:45
19,19K Tweet
102 Takipçi
473 Takip Edilen




सोशल मीडिया पर Bhuमिहार सागर नामी नफ़रती जॉम्बी लंबे समय से मुझे निशाना बनाता रहा है। लेकिन अब इसने हद कर दी है। इस नफ़रती जॉम्बी ने मेरी पत्नी की तस्वीरें अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी की है। यह टिप्पणी महिला अस्मिता महिला सम्मान के खिलाफ है। इतना ही नहीं इस नफ़रती जॉम्बी ने मुझे



ईरान और फिलिस्तीन का समर्थन करने पर कट्टरपंथियों ने दी पत्रकार Wasim Akram Tyagi को जान से मारने की धमकी, परिजनों की तस्वीरें वायरल कर की अशोभनीय टिप्पणी. धमकी देने वाले गुंडों को तत्काल Cyberabad Police मुकदमा दर्ज करें ऐसे नफरती चिन्टू से रोज निपटे हैं Delhi Police



महोदय Bihar Police Nitish Kumar इन तमाम कॉलर्स द्वारा मुझे कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गयी हैं। इनमें कई नंबर विदेशी हैं। यह सब Bhuमिहार सागर नामी असामाजिक तत्व ने कराया है। आपसे विनम्र निवेदन है कि इस शख्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई कीजिए।



Wasim Akram Tyagi Bhuमिहार सागर यह असामाजिक प्राणी बिहार का रहने वाला है। लिहाज़ा Bihar Police और बिहार महिला आयोग की चेयरपर्सन Ashwamedh Devi से विनम्र निवेदन है कि इस असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई करे। साथ ही Delhi Police CP Delhi #DilKiPolice गृहमंत्री कार्यालय, HMO India NIA India से भी आग्रह है कि इस हैंडल की जांच कीजिए


Hello Bihar Police क्यों नहीं इन लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है जो दूसरे के परिवार की महिलाओं की फोटो को वायरल कर रहे हैं एड्रेस वायरल कर रहे हैं हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं Wasim Akram Tyagi जिम्मेदार पत्रकार है सिर्फ इसलिए कि वह मुसलमान है कोई भी आकर के धमकी देकर चला जाएगा

मेरी हत्या करके लाश को सूटकेस में भरकर फेंकने की प्लानिंग की जा रही है, Preetib🇮🇳 अकाउंट मेरी हत्या करने के बाद जेल ना जाने देने की गारंटी मांग रहा है, Cyber Huntss, Paise Wala हत्या के लिए उसे जो भी ज़रूरत पड़ेगी देने की बात कर रहे है, यह एकाउंट 2 दिन से घर का एड्रेस पोस्ट

Hello Delhi Police Bihar Police खुले तौर पर Zakir Ali Tyagi को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आखिर इन अकाउंट्स पर कोई एक्शन क्यों नही लिया जा रहा... ज़ाकिर ज़िम्मेदार पत्रकार है, मज़लूम की आवाज़ बुलंद करता है, उसको इस तरह हत्या की धमकी सिर्फ इसलिए दी जा रही क्योंकि वो

इस स्पेस रिकॉर्डिंग में Zakir Ali Tyagi को मारने, झूठे मुकदमों में फंसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इन फ्रिंज एलिमेंट्स में एक कहता है कि इसके पीछे Delhi Police को लगा दें, तो कोई कोड वर्ड में निपटाने की बात कर रहा है। CP Delhi #DilKiPolice इन फ्रिंज एलिमेंट्स पर एक्शन?

मेरा Bihar Police Bihar Police HQ से निवेदन है कि जल्द से जल्द इन धमकी देने वाले गुंडों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अगर समय पर इन गुंडों पर कारवाई नहीं की गई तो कल Zakir Ali Tyagi और Wasim Akram Tyagi जी के परिवार को जान माल का खतरा हो सकता है।

चेतावनी: खुले आम पत्रकार Zakir Ali Tyagi को जान से मारने की तैयारी हो रही है ! जान से मारने में कई लोग शामिल हैं और एक्स के स्पेस में खुल्लम-खुल्ला ज़ाकिर को क़त्ल करने की प्लानिंग हो गई है! Delhi Police CMO Delhi LG Delhi DCP North East Delhi Delhi Congress Human Rights Watch UN Human Rights UN Human Rights Council

Hello CP Noida सन्नी श्रीवास्तव लगातार धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगा हू। इसकी पूरी टाइमलाइन असमाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाली है। POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR श्रीमान ये व्यक्ति सन्नी श्रीवास्तव जो लगातार अपने X अकॉउंट से मुसलमानो के प्रति एवं अल्लाह को अपशब्द बोल देश मे धार्मिक सौहार्द

