ये वही बिलावल है जो कल कह रहा था कि दरिया का पानी भारत ने बंद किया तो खून बहेगा,
मोदी जी ने सेना को फ्री हैंड देते ही बिलवा के सुर ही बदल गए,
अब बातचीत पर उतर आया,
यही दुनिया का दस्तूर है दोस्तों,
कोई मंजिल के करीब जाकर भी दूर है दोस्तों ।
जुम्मेदारी से भागना भी एक कला है यारों,
बस इतना कहना काफी नही कि मैं मजबूर था दोस्तों,
आज की ज्यादातर जनरेशन को सिर्फ और सिर्फ मां बाप की सम्पत्ति चाहिए,
उनकी दुख: तकलीफ से कोई मतलब नही है,
मां बाप के दिल को दुखाना,उनके लिए अपनी कोई ज़िम्मेदारी न समझना एक शगल बन गया है
वो रोते तब हैं जब मां बाप का साया उनसे छीन जाता है,
सभी को अपनी जुम्मेदारी को समझना चाहिए,
भारत ने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है,
मसूद अजहर का हैड क्वार्टर तबाह,
9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया,
200 आतंकी और 80 टेरर स्टूडेंट मारे गए हैं,
विपक्षी दल खबरों का सबूत देख ले,
अखलेश जी राहुल गांधी जी लालू यादव और केजरीवाल सबूत देख लो,
मसूद अजहर के परिवार के 14 आतंकवादी मारे गए हैं,
सिंदूर पोंछ कर विधवा बनाने का नतीजा !
अभी शुरुआत है,
भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ पाकिस्तान पर हमला कर दिया,
सारा पाकिस्तान धुआं धुआं,
पाक सेना में भगदड़,
पाक के 4 लड़ाकू विमान ढेर,
F 16 का पाक पायलट पकड़ लिया है,
आज की रात पाक पर कयामत की रात,
मना किया था पर नही माना,
अब भुगतो मुनीर और शहबाज!
हे मां महीसासुर मर्दनी आज भारत की सेना धर्मयुद्ध लड़ रही है,
यदि मैंने कभी तेरी उपासना की है तो हे मां मेरे देश की सेना की रक्षा करना,
जय मां जगदम्बे तेरी सदा ही जय !
शहबाज और मुनीर तो गयो भाया !
मुनीर गिरफ्तार कर लिया गया है,
शहबाज को हटाने की मांग,
उधर बलोचों ने कई पाक चौकी फूंक दी हैं,
कई देशों के सामने शहबाज गिड़गिड़ा कर मदद की भीख मांग रहा है,
पाक में तख्ता पलट की तैयारी शुरू हो गई है,