Ajay Chandrakar
@chandrakar_ajay
Member of Legislative Assembly, Kurud Constituency, Chhattisgarh
ID: 190596463
http://www.ajaychandrakar.com 14-09-2010 10:47:50
9,9K Tweet
68,68K Takipçi
84 Takip Edilen
कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है कि नवीन नर्सिंग महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य हेतु ₹868.35 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्त्वपूर्ण निर्णय हेतु मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ShyamBihari Jaiswal जी के प्रति
आज कुरूद विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की “मन की बात” के 127 वें एपिसोड का श्रवण प्रेरणादायी रहा। प्रधानमंत्री जी के विचारों ने हमें राष्ट्र और समाज के लिए और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। #MannKiBaat #Kurud
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का आगमन 4 दिन शेष... #BJP4CGState
कुरूद क्षेत्र के बुनकरों को मिला बड़ा संबल! गुदगुदा, परखंदा, गाड़ाडीह, भेंडरवानी, भोथली और बकली गांवों के बुनकरों के लिए ₹73 लाख की सहायता स्वीकृत। अब वर्कशेड, प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों से सशक्त होंगे हमारे कारीगर। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के "आत्मनिर्भर
माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का रजत महोत्सव में आगमन हमारे लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का क्षण है... आपके आगमन से पूरे छत्तीसगढ़वासियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। जय जोहार🙏 #CG_Welcomes_ModiJi
छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 स्वर्णिम वर्षों के इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सान्निध्य हम सभी के लिए असीम गर्व का विषय है।
Speaking at the inauguration of ‘Shanti Shikhar’ of Brahma Kumaris in Nava Raipur Atal Nagar. Brahma Kumaris x.com/i/broadcasts/1…
छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने नवा रायपुर स्थित नया विधानसभा भवन लोकार्पित कर प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। यह विधानसभा भवन केवल स्थापत्य नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं, सांस्कृतिक समृद्धि और प्रगतिशील सोच का