#महापापी_जो_करे_जीवहिंसा
कबीर-बकरी पाती खात है, ताकी काढी खाल।
जो बकरी को खात है, तिनका कौन हवाल।।
अर्थात बकरी जो आपने मार डाली वह तो घास-फूंस, पत्ते आदि खाकर पेट भर रही थी। इस काल लोक में ऐसे शाकाहारी पशु की भी हत्या हो गई तो जो बकरी का माँस खाते हैं उनका तो अधिक बुरा हाल होगा
#GodMorningSaturday
31/May/2025
आदरणीय गरीब दास जी ने परमात्मा कबीर साहेब की मगहर लीला का वर्णन करते हुए कहा था कि👉..देखा मगहर जहुरा सतगुरु, काशी में कीर्ति कर चाले, झिलमिल
#GodMorningSaturday
🪴 🪴
📚ना मेरा जन्म ना गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया!! काशी नगर जल कमल पर डेरा, तहां जुलाहे ने पाया!!🙏
#कबीर_परमेश्वर जी का प्रकट दिवस, जिसमें आप सभी सहपरिवार सादर #आमंत्रित हैं!
आयोजन स्थलः सतलोक आश्रम #उड़दन, #बैतूल (म.प्र.)
#GodMorningSaturday
पवित्र बाइबल में उत्पत्ति 1:29 पर फिर परमेश्वर ने कहा सुनो जितने बीज वाले छोटे छोटे पेड़ सारी पृथ्वी के ऊपर है और जितने वृक्षों में बीज वाले फल होते हैं वे सब मेंने तुम को दिए हैं वह तुम्हारे भोजन के लिए हैं।
#महापापी_जो_करे_जीवहिंसा
#महापापी_जो_करे_जीवहिंसा
गरीब, जीव हिंसा जो करते हैं, या आगे क्या पाप। कंटक जुनी जिहान में, सिंह भेड़िया और सांप।।
जो जीव हिंसा करते हैं उससे बड़ा पाप नहीं है। जीव हत्या करने वाले वे करोड़ो जन्म शेर, भेड़िया और साँप के पाते हैं।
#GodMorningSaturday
#GodMorningSaturday
कई भाई बहन मजबूरी में सोच लेते हैं कि आत्महत्या कर लेते हैं, दुख दूर हो जाएगा। लेकिन आत्महत्या करने से दुख दूर नहीं हो सकता। शरीर नष्ट हो सकता है। आप सतभक्ति करो। आपके सभी संकटों का भी निवारण होगा।
अधिक जानने के लिए पढ़ें पुस्त"ज्ञान गंगा"
#SaturdayMotivation
#सत_भक्ति_संदेश
पूर्ण गुरू से दीक्षा लेकर सच्चे मन से मर्यादा में रहकर सतनाम का जाप करने से पाप ऐसे नष्ट हो जाते हैं
जैसे पुराने सूखे घास में आग की चिंगारी गिर जाए तो घास जलकर भस्म बन जाता है।
अधिक जानकारी के लिए देखिए
Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel पर
#GodMorningSaturday
#GodMorningSaturday
जगत उद्धारक
संत रामपाल जी महाराज जी
ने समाज में जातिवाद, सांप्रदायिकता का समूल नाश करके समाज में आपसी भाईचारे की भावना को प्रबल किया है।
अधिक जानकारी के लिए देखें संत रामपाल जी महाराज यूट्यूब चैनल पर
#saturdaymorning
#महापापी_जो_करे_जीवहिंसा
महापापी जो करे जीव हिंसा
मां दयालु व करुणामयी होती है वह बलि या जीव हत्या से प्रसन्न नहीं होती।
कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि -
कबीर, मांस आहारी मानव, प्रत्यक्ष राक्षस जानि।
ताकि संगति मति करै , होड़ भक्ति में हानि।।
#GodMorningSaturday
#GodMorningSunday
01/June/2025
पहले गुरू धारण करो, फिर गुरूदेव जी के निर्देश अनुसार दान करना चाहिए। बिना गुरू के कितना ही दान करो और कितना ही नाम-स्मरण की माला फेरो, सब व्यर्थ प्रयत्न है। यह सतगुरू पुकार-पुकारकर कहता
#परमात्मा_न_जन्मताहै_न_मरताहै
जिंदा महात्मा के रूप में धर्मदास जी को कबीर परमात्मा मिले थे। उन्हें कबीर साहेब ने अपने प्रकाट्य के विषय में बताते हुए कहा था:
गरीब, ना मैं जन्मूं ना मरूं, नहीं आऊँ नहीं जाहीं।
शब्द विहंगम सुन्न में, ना मेरे धूप न छाहीं।।
#परमात्मा_न_जन्मताहै_न_मरताहै
मैं सतयुग में "सत्यसुकृत" नाम से प्रकट हुआ था। त्रेता में "मुनींद्र" नाम से तथा द्वापर में "करुणामय"नाम से और संवत् 1455 ज्येष्ठ सुद्धि पूर्णमासी को में कलयुग में कबीर नाम से प्रकट व प्रसिद्ध हुआ
10Days Left Kabir Prakat Diwas
#परमात्मा_न_जन्मताहै_न_मरताहै
संत रामपाल जी का कहना है कि कबीर साहेब का जन्म नहीं हुआ था बल्कि वे सतलोक से आकर शिशु रूप में विक्रम संवत् 1455 (सन् 1398) ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को काशी के लहरतारा तालाब में सशरीर प्रकट हुए थे।
10Days Left Kabir Prakat Diwas
#परमात्मा_न_जन्मताहै_न_मरताहै
संत रामपाल जी का कहना है कि कबीर साहेब का जन्म नहीं हुआ था बल्कि वे सतलोक से आकर शिशु रूप में विक्रम संवत् 1455 (सन् 1398) ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को काशी के लहरतारा तालाब में सशरीर प्रकट हुए थे।
कबीर सागर, बोधसागर खंड,अध्याय - ज्ञान बोध,पृष्ठ 29 में
#GodMorningSunday
सतभक्ति न करने वाले या शास्त्रविरूद्ध भक्ति करने वाले को यम के दूत भुजा पकड़कर ले जाते हैं जबकि सतभक्ति करने वालाव्यक्ति परमात्मा के साथ विमान में बैठकर अविनाशी स्थान यानी सतलोक चला जाता है।
देखिए साधना चैनल शाम7:30 बजे
#sundayvibes
#SundaySpecial
#Kabir_Prakat_Diwas
#SatlokAshramSojat
#KabirPrakatDiwas2025
First India News Rajasthan
सोजत में 9,10,11 जून को कबीर साहेब प्रकट दिवस महोत्स्व का आयोजन होगा
आप सह परिवार सादर आमंत्रित है 🙏🙏
#GodMorningMonday
02/June/2025
सतभक्ति_करना_ज़रूरी_है
गुरु गोविंद कर जानिये रहे शब्द समाय, मिले तो दंडवत बंदगी नही पल पल ध्यान लगाये! सतगुरु पूरण परमात्मा ही होते हैं सतगुरु रूप में परमात्मा से पहले पूज्य होते हैं!