इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए!
दोषियों के चेहरों की पहचान करके तुरंत कार्रवाई हो। सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ट्रेनी महिला सिपाहियों को सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है
सरकार चलाने में सीएम योगी पूरी तरह असफल है इनको भी धनकड़ की तरह हटाना चाहिए
मैं एक बार उन 25 भारतीयों के नाम इस सदन में पढ़ना चाहती हूँ जो पहलगाम में शहीद हुए
जिससे हमें एहसास हो वह हमारी तरह इनसान थे किसी राजनैतिक बिसात के मोहरे नहीं थे. वह इस देश के बेटे थे, इस देश के शहीद हैं
उनके परिजनों के प्रति हम सब की जवाबदेही बनती है, उन्हें सच जानने का हक है
भारत में किसी भी प्रकार के खाद्य आयात से पहले भारतीय खाद्य मानकों और मानकीकरण के आधार खरी जाँच होनी चाहिए क्योंकि भारत में भोज्य सामग्री केवल शारीरिक आवश्यकता की ही चीज़ नहीं है बल्कि इसकी भावनात्मक महत्ता भी है।
69000 शिक्षक भर्ती में योगी सरकार ने आरक्षण छीनकर पिछड़ों के 14500 पदों पर ऊंची जातियों को बैठा दिया
योगी सरकार में पिछड़ों दलितों का आरक्षण लूटा जा रहा है
तूफानी सरोज जी ने योगी सरकार को धो दिया 🔥
श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा बनवाया गया विद्यालय देखिए।
ये है श्री अखिलेश यादव जी का विजन, जो कभी भाजपा नेताओं का हो ही नहीं सकता, विजन सीखना है तो अखिलेश जी से सीखें भाजपा नेता।
चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है
• जब BJP के अनुराग ठाकुर ने कहा- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है.
👉 चुनाव आयोग ने कुछ भी नहीं कहा
• जब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है.
👉 चुनाव आयोग ने तुरंत खंडन किया
समझ रहे हैं आप... 🙃
वोटर लिस्ट में घपला करनेवाला बड़े-से-बड़ा अधिकारी और बूथ स्तर तक का चुनावकर्मी देख ले कि उसकी बेईमानी पकड़े जाने पर उसके ख़िलाफ़ इसी प्रकार FIR भी होगी और निलंबन व दंडात्मक कार्रवाई भी। वो अपने विभाग, परिवार और समाज में देश के साथ दगा करने का दोषी घोषित होगा, साथ ही सज़ा पाकर एक
मैं इलेक्शन कमीशन और उनके ऑफिसर को साफ कह रहा हूँ, आप जो कर रहे हो गलत कर रहे हो!
समय आएगा हम आपको पकड़ेंगे, बचने वाले नहीं हो!
- राहुल गांधी जी 🔥🔥
#RahulGandhi #VoterAdhikarYatra
"अगर आप अपने संवैधानिक पद पर रहते हुए प्रेस के सामने सार्वजनिक रूप से झूठ बोलते हैं तो क्या आपको अपने पद पर बने रहने का अधिकार है ? क्या आपको इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए"
- वरिष्ठ पत्रकार दिबांग
अयोध्या में ब्राह्मण परिवार को 40-50 ठाकुरों ने घर में घुसकर मरणासन्न कर दिया।
तस्वीरें इतनी भयानक और भयवाह हैं कि आपके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएगी?
आशीर्वाद तिवारी के पूरे घर को इतना पीटा है कि वह लहू लुहान हो गए, रक्तस्राव देखकर आपको उबकाई आने लगेगी।
कारण सिर्फ इतना है
जगदीप धनकड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद छोड़ा, लेकिन उसके बाद उनका कोई हालचाल देश को नहीं मिला। न विदाई, न तस्वीर। पता नहीं ठीक भी हैं या नहीं? सवाल तो है।