
Saval Bhati
@bhatisaval
नदी का जल हो निर्मल धारा,
हरियाली हो जग सारा।
पर्यावरण प्रेमी बनो सभी,
तभी होगा कल हमारा।
9667244067
ID: 1599773678103056384
05-12-2022 14:33:05
351 Tweet
1,1K Followers
2,2K Following

#balotara प्रशासन नींद में लोग कर रहे है अवैध कब्जे प्रशासन की नहीं उड रही है नींद लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है 91 की जमीन है अभी जैसीबी चलती हुई। घटना सांकरणा बेरा बालोतरा रामदेव गौशाला रोड मेगा हाईवे के पास। मौके पर लोग मौजूद लोगों में भारी रोष। District Collector & Magistrate, Balotra


महिलाओं के साथ अपराध करने पर आज #मेड़ता पुलिस ने #अपराधियों की #महिलाओं के वेश में निकाली बाजार में पैरेड..!! कस्बे के लोगों ने कहा कि नवनियुक्त SP मृदुल कच्छावा जी ने #नागौर जिले में अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया है।। #Merta #Nagaur #Police राजस्थानी ट्वीट #Rajasthan

बालोतरा में 12 लाख रुपये की लागत से लगाया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज पिछले तीन महीनों से गायब है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर कानूनन तीन साल तक की सजा का प्रावधान है District Collector & Magistrate, Balotra Balotra Police


झालावाड़ के स्कूल हादसे में घायल बच्चों में जीत का गजब जज्बा है। गिरकर फिर से उठ रहे है। बच्चों के जज्बे और जोश को सलाम। बस, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप सभी जल्द स्वस्थ हो जाएं...! #झालावाड़ #स्कूल #राजस्थान #बूंदी #झालावाड़_स्कूल_हादसा Raghuveer Verma ( नरेश मीना का परिवार ) Lalaram Jorwal ( नरेश मीना का परिवार)





"महादेव कॉलोनी, वार्ड 24 (जिला बालोतरा) में लगता है रात होते ही बिजली विभाग की ड्यूटी खत्म हो जाती है। हर रात अंधेरा, गर्मी और परेशान जनता — लेकिन विभाग मौन है। क्या हम अब भी 2025 में हैं या फिर किसी भूले-बिसरे गाँव में? #Ward24 #Balotra #बिजली_विभाग_जागो" Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited


समदड़ी जंक्शन SMR की ये समस्या आखिर कब खत्म होगी अधिकारी ध्यान दे हादसा बता कर नहीं आता है आखिर ओवर ब्रिज कब बनकर तैयार होगा RailwaySeva North Western Railway


श्मशान तक की राह भी इंसाफ़ मांगती है… अंतिम यात्रा हो या आम जीवन — सम्मान तो हर नागरिक का हक़ है। पर District Collector & Magistrate, Karauli साहब, क्या किसी को इस हालात में श्मशान जाना चाहिए? कम से कम आख़िरी सफ़र तो इज़्ज़त से हो। कृपया इस सड़क को बनवाकर मानवता का फ़र्ज़ निभाएँ।



