धनन्जय सिंह (@baahubali_raaj) 's Twitter Profile
धनन्जय सिंह

@baahubali_raaj

।।अहं रामास्मि:।।
।।जयतु अयोध्याश्च गोनार्द भूमि:।।
Follow: - @Govardhanmath

ID: 3448219038

calendar_today04-09-2015 13:04:33

32,32K Tweet

934 Takipçi

1,1K Takip Edilen

Aparajita (@wisdomlee20) 's Twitter Profile Photo

श्रीमद् करपात्र चरण पादुके वन्दे🙏🏼 महादेव महादेव

Har Ghar Gurukul (@harghargurukul) 's Twitter Profile Photo

जब व्यक्ति भजन करता है, तप करता है, व्रत करता है तब उसके देह, इन्द्रिय, प्राण, अन्तःकरण सब में दिव्यता आती है।

ठाकुर आयुष सिंह चौहान (@ayushmaan_rj18) 's Twitter Profile Photo

शास्त्रसिद्धांतविद्वासं हिन्दुधर्मप्ररक्षकम्। नास्तिकेभ्यो महाकालं करपात्रं प्रणौमि वै।। संसृतिसागरनिपतल्लोकसमुद्धारकारणीभूते श्रीमत्करपात्रचरणसरसीरुहपादुके वन्दे ।। #करपात्र_जयंती

शास्त्रसिद्धांतविद्वासं हिन्दुधर्मप्ररक्षकम्। 
नास्तिकेभ्यो महाकालं करपात्रं प्रणौमि वै।।

संसृतिसागरनिपतल्लोकसमुद्धारकारणीभूते श्रीमत्करपात्रचरणसरसीरुहपादुके वन्दे ।।
#करपात्र_जयंती
V!का$ पाण्डेय (@vikas99303) 's Twitter Profile Photo

परम पूज्य दादागुरु,यतिचक्रचूड़ामणि, सर्वभूतहृदय, सनातनधर्म ध्वज संवाहक, गौ-रक्षा आंदोलन के परमप्रणेता, आध्यात्मिक क्रांतिकारी, महान विभूति, अभिनवशंकर धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज जी की जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏💐🙏

Har Ghar Gurukul (@harghargurukul) 's Twitter Profile Photo

धर्मसम्राट् स्वामी करपात्रीजी महाभाग का ११८वाँ प्राकट्यमहोत्सव, गोवर्द्धन मठ, पुरी।

Jagdish Pandey (@jpandey25nov) 's Twitter Profile Photo

लोकतंत्र, प्रजातंत्र में अगर प्रजा राजा होती तो नेता, शाशक सब प्रजा के सेवक होते, पर वास्तव में क्या वे प्रजा के सेवक हैं ? लोकतंत्र का स्वरूप इतना विकृत हो चुका है कि आज प्रजा त्रस्त है तंत्र मस्त है। लोक यानि जनता आज तंत्र से इतनी त्रस्त है कि मुँह नहीं खोल सकती है।

Jagdish Pandey (@jpandey25nov) 's Twitter Profile Photo

आज रूस के किसी प्रान्त में 8.8 का भूकंप आया। सुना जा रहा है विश्व के बहुत सारे देशों में सुनामी की चेतावनी दी जा रही है। आखिर ये पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि आकाश आदि किस देशके राष्ट्रपति के कहने से चलते हैं? पूज्य गुरुदेव इन सबको सनातन सिद्धांत को मानने वाला बताते हैं, संकेत किया।

Jagdish Pandey (@jpandey25nov) 's Twitter Profile Photo

सनातन वैदिक आर्य हिन्दुओं को कभी भी दुर्बल न समझें। संत भगवान की चल प्रतिमा कहे गये हैं। किसी के हित के लिये जब कुछ कह देते हैं तो वह समझता नहीं है, परिणाम बहुत भयंकर होता है। हर साधु संत नहीं हो सकता, भगवा वस्त्र सर्बत्र सुलभ है।दुरूपयोग सभी जगह हो रहा है, सावधान रहें।

Har Ghar Gurukul (@harghargurukul) 's Twitter Profile Photo

परिवार में निति और अध्यात्म का संस्कार कैसे डालें ?

BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) 's Twitter Profile Photo

उदयपुर नगरी के संस्थापक वीर शिरोमणि महाराणा उदयसिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन! उनकी दूरदृष्टि, साहस और सांस्कृतिक गौरव की भावना आज भी मेवाड़ की आन-बान और शान का प्रतीक है।। #राणा_उदय_सिंह

उदयपुर नगरी के संस्थापक वीर शिरोमणि महाराणा उदयसिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन!

उनकी दूरदृष्टि, साहस और सांस्कृतिक गौरव की भावना आज भी मेवाड़ की आन-बान और शान का प्रतीक है।।

#राणा_उदय_सिंह
Har Ghar Gurukul (@harghargurukul) 's Twitter Profile Photo

जिस अहिंसा के गर्भ से खून की नदी बह गई उस अहिंसा से हमारा कल्याण नहीं हो सकता।

Jagdish Pandey (@jpandey25nov) 's Twitter Profile Photo

हम अहिंसा के पक्षधर हैं लेकिन बौद्धों व गाँधी जी की झूठी अहिंसा ने देश को गर्त में डाल दिया।आज सनातनी सैनिक बिखरे हुये हैं, कोई किसी का मार्गदर्शन नहीं चाहता। सब लोग सत्ता की मलाई का उपभोग करना चाहते हैं, सत्ताशीनों को साधना चाहते हैं, परतन्त्रता को फिर वरण करना चाहते हैं।

vaibhav.acharya (@vaibhavacharyaa) 's Twitter Profile Photo

चुनाव की मौजूदा प्रक्रिया एक मायाजाल है, जहाँ सत्य, नीति और धर्म की कोई जगह नहीं। अगर कोई श्रेष्ठ भी चुन लिया जाए, तो तंत्र उसे निष्प्रभ कर देता है। अब समय आ गया है कि हम सिर्फ वोट से नहीं, विचार से राष्ट्र निर्माण करें।

चुनाव की मौजूदा प्रक्रिया एक मायाजाल है, जहाँ सत्य, नीति और धर्म की कोई जगह नहीं।
अगर कोई श्रेष्ठ भी चुन लिया जाए, तो तंत्र उसे निष्प्रभ कर देता है। अब समय आ गया है कि हम सिर्फ वोट से नहीं, विचार से राष्ट्र निर्माण करें।
vaibhav.acharya (@vaibhavacharyaa) 's Twitter Profile Photo

आज आवश्यकता है कि भारत के युवा केवल दर्शक नहीं, निर्णायक बनें। देश को यदि सनातन मूल्यों पर आधारित व्यवस्था की ओर ले जाना है, तो युवाओं को राजनीति में सक्रिय होकर, सत्ता, नीति और व्यवस्था— तीनों में भागीदार बनना होगा। अब समय है विचार को नेतृत्व में बदलने का। जयत हिन्दुराष्ट्रम्!

आज आवश्यकता है कि भारत के युवा केवल दर्शक नहीं, निर्णायक बनें। देश को यदि सनातन मूल्यों पर आधारित व्यवस्था की ओर ले जाना है,
तो युवाओं को राजनीति में सक्रिय होकर,
सत्ता, नीति और व्यवस्था— तीनों में भागीदार बनना होगा।

अब समय है विचार को नेतृत्व में बदलने का।
जयत हिन्दुराष्ट्रम्!
Raghvendra Singh Rathore (@raghvendrasrat1) 's Twitter Profile Photo

आम भारतीयों को बेसिक इतिहास को तो समझना चाहिए कि स्लामिक आक्रमण भारत मे 700 ईसवी में शुरू हुए थे, और 1800 ईसवी तक चले , और मराठा 1700 में प्रकाश में आये, और 1800 ईसवी में मुगलों और अंग्रेजो से सन्धिया कर विलुप्त हो गए ! फिर इन 1000 साल बाहरी आक्रांताओं से कौन लड़ा यही इतिहास का