"कभी-कभी हम जिसे प्यार समझते हैं, वो बस किसी की आदत होती है, किसी से घंटों बात करना, उसकी हर बात पर मुस्कुराना, उसके बिना बेचैन हो जाना, ये प्यार नहीं सिर्फ एक ये लगाव है, प्यार तब होता है, जब वक़्त, हालात और दूरियाँ भी उस इंसान को हमारे दिल से हटा नहीं पातीं,
कभी अचानक काफी सालों बाद आपको मेरी याद आए और आप बेचैन हो जाएं , किसी भी सोशल मीडिया पे मेरी id ना मिले , कहीं कोई खबर नहीं , फिर आप परेशान होकर डायल करो मेरा नंबर और नंबर भी बंद बताए , बहुत बेचैन होकर जैसे तैसे मेरे किसी करीबी का नंबर लग जाए और बस फोन उठते ही बेचैनी से पूछो आप..
कैसी है वो ? .. कहां है ? सब ठीक तो है..
और उधर से कुछ देर तक कोई जवाब ना आए..
फिर घबराकर आप पूछो क्या हुआ , और फोन हॉस्पिटल की किसी नर्स ने उठाया हो, और उसका जवाब हो... SHE IS NO MORE
और तब मुझसे मिलने के लिए बहुत तड़पो आप लेकिन फिर किस्मत हमें बहुत दूर कर चुकी होगी...बहुत दूर
वक्त रहते किसी की कद्र कर लेनी चाहिए, क्योंकि बाद में सिर्फ आसूं बहाए जा सकते हैं ..
इंसान दोबारा लौटकर नहीं आता..
कद्र कीजिए उनलोगों की जो आपको अहमियत देते हैं आपकी परवाह करते हैं...
_महक त्रिपाठी ❤️
रुह वाली औरतें कोई भी ट्रेंड आते ही सबसे पहले जिस्म दिखा तारीफ बटोरने को भागती हैं तो लोग जिस्म ही देखेंगे ना बहन
रुह वाले की तलाश है तो जिस्म की नुमाइश हमें ही बंद करनी होगी ना