चुनाव नतीजों के आलोक में
रुझानों को धैर्य पूर्वक सुनें क्योंकि हमारा देश विभिन्नताओं का उपवन है। देश में अच्छुन्नता, अखण्डता की जिम्मेदारी हमारी ही है।
कोरोना संकट के इस समय में नागपुर भाजपा के कार्यकर्ता समाज के प्रति अपने कर्तव्य को राजनीति से ऊपर उठकर अच्छी तरह निभा रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन। #IndiaFightsCorona
अगर भाजपा बरबीघा में राजनीति करना चाहती है तो अविलंब शेखपुरा जिला अध्यक्ष को बर्खास्त कर उचित कार्रवाई करे। और योग्यता कि जांच कर नया अध्यक्ष बनाबे। (दंगा होने का अनुमान है)
जबकि एक बहुत बड़ा संक्रमण फैल रहा है और कई तरह के और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा हैं इस वर्षात में जिला प्रशासन से सजग रहने की उम्मीद है (छिड़काव, साफ-सफाई) ग्रामीण क्षेत्रों में भी होनी चाहिए।
लौक डाउन के दौरान जबकि एक बहुत बड़ा संक्रमण फैल रहा है और कई तरह के और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा हैं इस वर्षात में शेखपुरा जिला प्रशासन से सजग रहने की उम्मीद है (छिड़काव, साफ-सफाई) ग्रामीण क्षेत्रों में भी होनी चाहिए।