Ashwini Pandey
@ashwini_tet
DElEd(BSEB),BCA(BRABU),MCA(PTU),MA Education(Subharti University),BEd(MGHAV Wardha),प्रदेश प्रवक्ता,बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन(BSTA) गोपगुट
ID: 945491848906149888
26-12-2017 03:09:57
944 Tweet
7,7K Followers
136 Following
दिन बिता है शाम ढली है, रात अभी है बाकी...... थोड़ा सा बस कर ले इंतजार रात 10 बजे से पहले ट्रांसफर की मिलेगी पहली सौगात @ स्पेशल_केटेगरी_स्थानांतरण ❤️🥰✌️ Educators of Bihar Voice of Teachers 🧑🏫 बिहार शिक्षक मंच
मनीष कु0 मिश्र जी बीपीएससी(BPSC) द्वारा चयनोपरांत सारण जिला के सोनपुर में UMS भरपुरा में कार्यरत थे आज विद्यालय में ही हृदय गति रुक जाने से इनकी मृत्यु हो गई।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और दुःख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।🙏 बिहार शिक्षक मंच Voice of Teachers 🧑🏫 News18 Bihar
बिहार में शिक्षक परेशान है दशकों से तबादले की बाट जोह रहे है लेकिन मिलता रहा है सिर्फ आश्वाशन ..... आखिर कब तक पूरा होगा शिक्षकों का ट्रांसफर #BiharTeachersNeedTransfer Education Department, Bihar Sunil Kumar Nitish Kumar SIDDHARTH IAS
आखिर कब होगा बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर इसकी कोई डेडलाइन क्यों नहीं जारी कर रहा है शिक्षा विभाग ? #BiharTeachersNeedTransfer Sunil Kumar Nitish Kumar SIDDHARTH IAS BJP Bihar
आखिर कब तक सॉफ्टवेयर के नाम पर शिक्षकों को ठगा जायेगा कोई डेडलाइन क्यों नहीं जारी कर रहा है शिक्षा विभाग ? ट्रांसफर का डेडलाइन जारी करे बिहार शिक्षा विभाग #BiharTeachersNeedTransfer Education Department, Bihar SIDDHARTH IAS BJP Bihar Tejashwi Yadav Nitish Kumar Samrat Choudhary युवा बिहारी चिराग पासवान
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से कोई भी कार्य में देरी होने पर काट लेता है हफ्ते भर का वेतन लेकिन दशकों से ट्रांसफर के नाम पर सिर्फ आश्वाशन देने वाला विभाग खुद पर कब कार्रवाई करेगा ? #BiharTeachersNeedTransfer Education Department, Bihar
शिक्षकों के लिए संदेश एवं संकल्प पत्र, बिहार के शिक्षा एवं शिक्षकों के लिए लड़े है लड़ेंगे। हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।💪💪😊😊🙏🙏 Voice of Teachers 🧑🏫 Educators of Bihar बिहार शिक्षक मंच Rajnish Kumar
वंदन की धरती है ,अभिनंदन की धरती है हम जियेंगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिये ............. आप सभी को 76वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #गणतंत्र_दिवस_2025 #RepublicDayIndia बिहार शिक्षक मंच Voice of Teachers 🧑🏫 News18 Bihar Rajnish Kumar
मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी एक वरदान की तरह है। #HappyMarriageAnniversary ❤️🥰💐 बिहार शिक्षक मंच Voice of Teachers 🧑🏫
पूर्णिया की महिला शिक्षिका ऋतुराज जी को कुछ दिन पहले मकान खाली करने के लिए मारने-पीटने एवं बांधने की खबर आई थी उनके दुःखद निधन की सूचना मिल है। दूर-दराज पदस्थापना होना और समय रहते स्थानांतरण न होना भी बड़ा कारण है ऐसे घटना का। श्रंद्धाजलि💐🙏 SIDDHARTH IAS बिहार शिक्षक मंच Rajnish Kumar
आज देर शाम तक 207 कैंसर शिक्षकों के स्थानांतरण का लिस्ट जारी हो सकता है। 26 को 450 शिक्षकों का लिस्ट आएगा। ट्रांसफर की रफ्तार बढ़ानी होगी ACS SIDDHARTH IAS सर ऐसे कैसे होगा? शुरुआत कर दिए है तो जल्दी समाप्त भी कराइये।🤔 बिहार शिक्षक मंच Rajnish Kumar
प्रा0 शि0 निदेशक का आज का पत्र वेतन भुगतान एवं PRAN जेनरेशन के नाम पर जिलों में अवैध उगाही को बढ़वा देने वाला है। PRAN जेनरेशन के लिए अब बाबुओं के यहाँ नजराना लगेगी ताकि जल्दी वेतन भुगतान हो सके। SIDDHARTH IAS सर से अनुरोध है कि इसकी जगह जल्द PRAN बनाने का पत्र जारी हो। बिहार शिक्षक मंच
सीतामढ़ी के शिक्षा विभाग में घोर लापरवाही है विद्यालय अध्यापकों(BPSC) को जनवरी से ही वेतन के लाले पड़े है। विशिष्ट शिक्षकों के PRAN जेनरेशन में भी फिसड्डी है विभाग। रमजान का पाक महीना चल रहा है वही होली जैसा पर्व सर पे है लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नही है। SIDDHARTH IAS बिहार शिक्षक मंच
बिहार के शिक्षकों को बिना वेतन के होली मनाने को विवश करने वाली सरकार एवं अधिकारियों को #HappyHoli Education Department, Bihar SIDDHARTH IAS बिहार शिक्षक मंच Voice of Teachers 🧑🏫 Educators of Bihar Rajnish Kumar
ACS SIDDHARTH IAS सर के नीतियों या कार्यप्रणाली के आप विरोधी हो सकते है लोकतंत्र है होना भी चाहिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी एवं बीच में परिजनों को लाना पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कतई उचित नही है बिल्कुल ऐसे ओछी मानसिकता वालों के खिलाफ कार्रवाई तो बनती है। बिहार शिक्षक मंच Education Department, Bihar
इस मतलबी दुनिया में पहचान की अब जरूरत नहीं...... नकली चेहरे से तारीफ के हम मोहताज नहीं अब बस कर दो तुम्हें तुम्हारी तारीफ मुबारक मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम ही रहने दो । बिहार शिक्षक मंच Voice of Teachers 🧑🏫 Educators of Bihar
बिहार सरकार शिक्षा विभाग से अनुरोध है कि प्रधान शिक्षक मामले को गंभीरता से ले तथा अविलंब केस की सुनवाई सुनिश्चित हो इसके लिए पहल करें साथ इनकी पोस्टिंग अविलंब की जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित न हो।🙏 #We_want_HT_POSTING SIDDHARTH IAS बिहार शिक्षक मंच News18 Bihar Nitish Kumar