Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile
Arif Hashmi 👤

@arifhas18362872

में एक तजस्सूस के सिवा कुछ भी नही,
आप जानेंगे , परखेंगे , उकता जायेगे...!!!

ID: 1618218026758975489

calendar_today25-01-2023 12:04:34

1,1K Tweet

312 Takipçi

278 Takip Edilen

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

ये फैसला सिर्फ फ़िल्म पर रोक नही बल्कि साम्प्रदायिक तत्वों की ज़हरीली सोच और उनके एजेंडे पर भी एक रोक है, अदालत से उम्मीद है अंतिम फैसला आस्था या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होकर नफरत के खिलाफ करेगी...!!! #BanUdaipurFiles

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

राधिका यादव की मौत को कुछ नफरती लोग इनामुल हक़ के साथ जोड़ हिन्दू मुस्लिम एंगल देने पर तुले है, जबकि राधिका यादव की दोस्त हिमान्शिका ने लिखा है वह एक अ‌द्भुत इंसान थीं और एक असाधारण प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं और बहुत अच्छी कमाई करती थीं। लेकिन उनके पिता दीपक यादव एक

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

सरकार को बदनाम करने के लिए सड़कें जानबूझकर टूट रही हैं, ये सरकार विरोधी साजिश का हिस्सा है, सड़कों पर फौरन मुकदमा चलना चाहिए… सरकार को बदनाम करने वाली सभी सड़कों का हमें बॉयकॉट करना चाहिए…!!! #मधुशाला_नहीं_पाठशाला_दो

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

चल मेरी साथ तुझे ऐसी जगहा ले चलू जहाँ सिर्फ फूल खिलते है बारिश बरसती है... सकूँन मिलता है...!!!! 🖤

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

"में शायद कभी भी तुम जैसा ज़हर लहज़ा इख़्तियार न कर पाऊं, तुम्हारे जैसे तैरते अल्फ़ाज़ में भी कभी जवाब न दे सकूँगा... मगर मेरे दोस्त, मेरा यकीन रखना, में वापिस लौट जाऊंगा अपने अंदर की दुनिया में, अपनी महफूज़ पनाहगाह में, और फिर तुम्हे पहले जैसा कभी नही मिलूँगा... फिर हमारे

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

रील/वीडियो बनाकर डॉलर कमाने के और बहुत तरीके हो सकते थे लेकिन उसमें टेलेंट चाहिए होता, हुनर चाहिए होता और कंटेंट जमा करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती। महक/परी ने आसान रास्ता चुना, नंगापन जिस्म की नुमाइश के साथ अश्लीलता और खुली गालियां भी परोसनी शुरू कर दीं। पब्लिक को क्या

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

रुचिका शर्मा जी की गलत बात है यहाँ इनके चैनल पर आकर भी फैक्ट पर बात करना, कहाँ तक सही है? यहाँ इस चैनल पर तो हर वक़्त झूठ बोलकर इस्लाम और मुस्लिम विरोधी प्रोपगंडा सैट किया जाता है,झूठ परोसा जाता है,नफ़रतें फैलाई जाती है अब फैक्ट और सच्चाई से तो झूठ का पूरा किला ही ध्वस्त कर रही

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

मनपसंद से आखरी गुफ़्तुगू हो तो क्या लाइन बोलना चाहेंगे ?

मनपसंद से आखरी गुफ़्तुगू हो तो 
क्या लाइन बोलना चाहेंगे  ?
Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

एक्टिंग तो ऐसे कर रही जैसे जॉइनिंग लेटर मिलने वालों हो 😂😃

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

आप किसी ऐसे शख्स के मुस्तहक़ होने चाहिये जिसके पास इंतेखाब के लिये दस करोड़ ऑप्शनज़ हो... लेकिन वो फिर भी आप ही को मुन्तख़ब करे...!!! #Saiyaara

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

शांति अहिंसा अनुशासन एक वर्दीधारी अर्धसैनिक बल के जवान को रेलवे स्टेशन पर पीटते हुए बहादुर शांतिप्रिय कांवड़िए। योगी जी इन पर न्योछावर हैं और हर भाषण में मुसलमानों को इनसे सीखने की नसीहत देते नहीं थकते...!!!

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

रील ही सही पर रुला दिया इस विडियो ने काश के लोग ऐसी समझदारी रियल लाइफ मे भी निभाये तो कोई भी विधवा या उसके बच्चे ना तो भुखे सोएं और ना ही गलत रास्ते पर जाएं...!!!

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

अगर अब भी चुप रहे तो बोलेगा कौन...? "अवैध अतिक्रमण" हटाने के नाम पर असम में मुसलमानों के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। क्या यह इंसाफ है कि एक समुदाय को इस तरह हाशिए पर धकेला जाए? क्या यह वही भारत है, जो "सबका साथ, सबका विकास" की बात करता है? मीडिया, जो लोकतंत्र

अगर अब भी चुप रहे तो बोलेगा कौन...?

"अवैध अतिक्रमण" हटाने के नाम पर  असम में मुसलमानों के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।

 क्या यह इंसाफ है कि एक समुदाय को इस तरह हाशिए पर धकेला जाए? क्या यह वही भारत है, जो "सबका साथ, सबका विकास" की बात करता है?

मीडिया, जो लोकतंत्र
Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

तुमने देखा है कभी आँख में बहता हुआ ख्वाब ? तुमने समझे है कभी होंठ पे सहमे हुवे अल्फ़ाज़ ? तुमने मुरझाये हुवे फूल कभी देखे है ? दिल की कब्रो पे पड़े हिज्र की लाश की आँखों पे धरे... तुमने टूटे हुवे ख्वाब कभी देखे है ? दर्द की पलको से लिपटे हुवे घबराये हुवे तुमने बैचेन दुवाये

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

जिन्हें 17 साल पहले आंतकवाद के झूठे आरोप में में गिरफ्तार किया अब अदालत कहती है ये सब बेगुनाह है , 17 साल समझते हो एक साल में 365 दिन, काल कोठरी में तबाह, 17 साल अपने घरवालों से दूरी , दुनिया भर का अपमान , समाज की नफरत , क्या वह लौटा पायेगी इन्हें जांच एजेसियां या वह

जिन्हें 17 साल पहले 
आंतकवाद के झूठे आरोप में में गिरफ्तार किया 
अब अदालत कहती है ये सब बेगुनाह है , 

17 साल समझते हो एक साल में 365 दिन,
काल कोठरी में तबाह, 17 साल अपने घरवालों से दूरी , दुनिया भर का अपमान , समाज की नफरत , 

क्या वह लौटा पायेगी इन्हें जांच एजेसियां या वह
Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

बदलते मौसम , कभी गहरे बादल तेज़ बारिशें तो कभी बहारे खिज़ा मगर इन सब मे ठहरी रही..... तुम्हारी मुहब्बत.... मुस्तकिल... मुसलसल...!!!

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

अच्छा तरीका बता रहा हमे ड्राम में भरने का बेटा ये 1950 नही आज एक ही थप्पड़ में फील्डिंग सेट 😂😅

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

ये भी तो मुमकिन है तुम जिस से मुहब्बत करो वो तुम्हारी फिलिंग्ज़ समझे ही नही.... और फिर.... ये भी मुमकिन है के कोई तुम्हारी मुस्कुराहटों पे मरता हो... और तुम्हे खबर तक न हो... और फिर ये... ये भी तो मुमकिन है के तुम्हारा मनपसंद शख़्स किसी और जगहा रद्दी के भाव बिक रहा

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

अभी भी वक्त है मेरे भारतीयों। हिंदू मुसलमान का झगड़ा छोड़ो। अपना और अपने आने वाले बच्चों का भविष्य देखो क्योंकि सत्ता में बे औलाद बैठे हैं वो क्या जाने क्या औलाद का दर्द क्या होता है। इसलिए कहता हूं। हिंदू मुसलमान पर वोट ना करके शिक्षा रोजगार चिकित्सा इन पर वोट करना सीखो।

Arif Hashmi 👤 (@arifhas18362872) 's Twitter Profile Photo

उसे कहना ! जहाँ हमने बिछड़ते वक़्त लिखा था कोई रुत हो, कोई मौसम मुहब्बत मर नही सकती.... वहाँ पर लिख गया कोई. ताअल्लुक़ चाहे कैसा हो बिलाखेर टूट ही जाता है तबियत फिर ही जाती है.... कोई माने या न माने पर मुहब्बत मर ही जाती है...!!!