
Sujal Gupta
@sujalguptain
Joint Secretary, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Raipur Mahanagar, Chhattisgarh
ID: 1286157788779958272
23-07-2020 04:34:59
188 Tweet
111 Takipçi
49 Takip Edilen










🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अभावीप प्रांत कार्यालय, रायपुर में ध्वजारोहण का गरिमामय आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख आदरणीय संजय तिवारी जी एवं प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय Mahesh Prasad जी की प्रेरणादायी उपस्थिति रही।


ABVP रायपुर महानगर द्वारा विभिन्न महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया, इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री श्री Yagyadatt Verma उपस्थित रहे।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा कन्या महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अभाविप की सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्रहित एवं छात्रहित के संकल्प में सहभागी बनने का निश्चय किया। 🚩 ABVP Raipur Mahanagar


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहने के लिए है तो विद्यार्थियों की परिषद .फिर भी पूरे समाज को व्याप्त करने वाला ये छात्र संघटन है .क्योकी समाज में रहने वाला हरएक व्यक्ति कभी ना कभी विद्यार्थी होता ही है तभी तो कहते हैं समाज व्याप्त,सर्वस्पर्शी छात्र संघटन यानी ABVP डॉ. निधि त्रिपाठी நிதி திரிபாதி



ABVP के कुल छियालिस प्रांत है . हर प्रांत इकाई से लेकर हर प्रांत के हर महाविद्यालयीन इकाई तक ,एक ही नियम एक ही कार्यपद्धति एक ही सैद्धांतिक भूमिका होने के कारण सभीप्रकार की इकाई यो में एकात्मता होती है और इसी के चलते परिषद की हर इकाई अखिल भारतीय स्तर की होतीहै डॉ. निधि त्रिपाठी நிதி திரிபாதி


"पेंड्रा जिला में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की प्रांत कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष श्री amitbaghel प्रांत मंत्री श्री Yagyadatt Verma एवं प्रांत संगठन मंत्री श्री Mahesh Prasad ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।

