Er. Pradeep Jakhar
@pradeepjakhar01
M.Tech-NIT KKR,
CEO & Founder
Valuable Corridor Private limited
ID: 2858237706
16-10-2014 17:32:39
1,1K Tweet
1,1K Takipçi
2,2K Takip Edilen
माननीय Diya Kumari जी "हमारा राजस्थान-विकसित राजस्थान" में राज्य के अभियंता नींव के रूप में कार्य करते हैं, वर्तमान में PWD की DPC के पश्चात 181 AEN के पद खाली है,AEN भर्ती 2025 का आयोजन 7 वर्ष बाद हो रहा है, आपसे निवेदन है उक्त पदों को निम्न भर्ती में जोड़कर रोजगार के अवसर बढ़ाए
राजस्थान के मुखिया श्री Bhajanlal Sharma से निवेदन है कि जिस तरह आप अपने आवास पर अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले लोगों से मीटिंग करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर भी सार्थक चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि बिना अभियंताओं के प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री Madan Dilawar जी से निवेदन है कि इंजीनियरों की इस मांग पर गंभीरता से ध्यान देकर इस पर उचित कदम उठाने का कष्ट करें इंजीनियर प्रदेश और देश की प्रगति में एक अहम भूमिका रखता है। यह पत्र आपकी ऑफिशल ईमेल आईडी पर भी भिजवा दिया गया है। Bhajanlal Sharma
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की। नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण अपनी कृपा दृष्टि सभी पर सदैव बनाये रखें यही प्रभु से कामना है। जय श्री कृष्णा। Er. Pradeep Jakhar Lokendra meena
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री Kanhaiya Lal Choudhary जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! PHED कनिष्ट अभियंता के पदों में वृद्धि को अभियंता हमेशा याद रखेंगे। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
बड़ी शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि तकनीकी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को एक शिक्षक से करवाया जाता है और फिर उन्हें निलंबित करके पूरे राजस्थान में सरकार खुद की पीठ थपथपाती है और लिखती है #आपणो_अग्रणी_राजस्थान , ऐसे थोड़ी बनेगा अग्रणी!! Shameful Situation Madan Dilawar Bhajanlal Sharma
आज अभियंता वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों के ऑफिशल आईडी कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आप सभी अभियंता नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभियंता वेलफेयर फाउंडेशन की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन मात्र 2 मिनट में कर सकते हैं। आपका आई कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा abhiyantawelfare.in/registration
जिन अभियंता साथियों ने फाउंडेशन की सदस्यता ले ली है उनके पास उनका आईडी कार्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त हो रहा है। यदि किसी कारणवश आपने अपनी डिटेल गलत भर दी है या एडिट करना चाहते हैं तो [email protected] पर लिख सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 👇👇 abhiyantawelfare.in/registration
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होने वाले Tech For Seva-2025 में अभियंता वेलफेयर फाउंडेशन को इनवाइट करना हमारे लिए गर्व की बात है। अभियंता वेलफेयर फाउंडेशन का कोई भी सदस्य पार्टिसिपेट करने में इंटरेस्टेड है तो [email protected] पर 28 अगस्त तक संपर्क कर सकता है।
जयपुर में लंबे-लंबे झाम लगना आम बात हो गई है। राजस्थान की राजधानी में लोग घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। राजस्थान सरकार के मुखिया Bhajanlal Sharma जी को तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक इंजीनियरों की एक बड़ी भर्ती करनी चाहिए। क्योंकि इस समस्या का समाधान बिना अभियंताओं के संभव नहीं है।
अभियंता वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी जाखड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतवर्ष के सभी अभियंताओं को एक मंच पर लाने की आपकी सोच से हम सब प्रभावित हैं। अभियंता परिवार आपके उज्जवल भविष्य की मनोकामना करता है। Er. Pradeep Jakhar
अध्यक्ष Er. Pradeep Jakhar जी के जन्मदिन पर राज्यमंत्री Otaram Dewasi और सागवाड़ा विधायक Shankarlal Damor जी की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाओ के लिए तहे दिल से धन्यवाद आपका स्नेह और साथ यूं ही सदैव बना रहे 🙏🏻 Nikul patidar Lokendra meena Rohit Sharma