
Dr. C.N. Gupta
@mladrcngupta
विधायक, छपरा
ID: 1184764154961227776
17-10-2019 09:33:02
1,1K Tweet
2,2K Takipçi
103 Takip Edilen



21वीं सदी की नई पीढ़ी को यह किताब अवश्य पढ़ना चाहिए। आज की पीढ़ी को 1975 में आपातकाल के दौरान क्या हुआ, यह पता होना चाहिए। 'Emergency Diaries: Years that Forged a Leader' पुस्तक के लिए BlueKraft Digital Foundation बधाई की पात्र है। यह किताब एक आवश्यक दस्तावेज है जो आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री


सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत मुख्य सड़क जो काफी जर्जर और जलजमाव से जूझ रहा है उसके निर्माण के लिए माo पथ निर्माण मंत्री श्री Nitin Nabin जी से मिलकर समस्या को साझा किया.माo मंत्री जी ने उक्त सड़क को आगामी एक माह के अंदर ठीक करने का आश्वासन दिया.


दहियावां में जनसंपर्क के दौरान केंद्र एवं बिहार सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के बारे में आमजन से परिचर्चा एवं सुझाव पर वार्तालाप. BJP Bihar BJP SARAN (Chapra) Nitish Kumar Rajiv Pratap Rudy Dr Dilip Jaiswal 🇮🇳 Vinod Tawde






एनडीए सरकार में 1 करोड़ रोजगार के अवसर होने के बावजूद भी लालू के फिसड्डी लाल को एक अदद नौकरी न दे पाने का बड़ा दुःख रहेगा। So Sorry Tejashwi Yadav - आपके पास न मेडल है न मार्कशीट, क्या किया जाये?


माo पथ निर्माण मंत्री श्री Nitin Nabin जी से मिलकर सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत मुख्य सड़क के निर्माण को स्वीकृत करने की मांग की थी.मंत्री महोदय ने आज इसको स्वीकृत किया और अब टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई इसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों के तरफ से मंत्री जी को आभार.









कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जीत के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन पर माo #सांसद श्री Rajiv Pratap Rudy की जीत पर यूँ लग रहा था की जन-आशीर्वाद का समंदर समान हुजूम उमड़ पड़ा है.क्षेत्रवासियों के तरफ से स्नेह और अभिनंदन का भेंट देकर इस ख़ुशी के पल में माननीय सांसद महोदय का अभिनंदन किया।
