🌸🙏 शुभ बुधवार 🙏🌸
गणपति बप्पा की कृपा से
आपके घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
हर दिन मंगलमय हो, हर कार्य सफल हो 💫
🌺 गणपति बप्पा मोरया! 🌺
— P K GUPTA
पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक या राष्ट्रपति नहीं थे, बल्कि करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे। उनके विचार और मूल्य आज भी हमें सपनों को साकार करने का हौसला देते हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व को शत् शत् नमन!"💐
👨✈️"भारत के सपूत"👨✈️
अपनी जिन्दगी को हमारे लिए जीने वाले हर त्योहार में भी काम करने वाले हमारी खुशी के लिए मर मिटने वाले वो आप ही तो है, हमारी रक्षा करने वाले।
हर वक्त मौत से जूझने वाले अपने परिवार से दूर रहने वाले हर वक्त हमारे लिए शहीद होने वाले वो आप ही तो है, हमें सुरक्षित
लोग कहते है ,
मरने के बाद कुछ साथ नही जाता....
हम ले जायेंगे....
तुम से मिली यादें ,
तुमसे हुई मुलाकातें,
तुम्हारे ख्वाब,
तुम्हारी बातें,
तुम से अगले जन्म में मिलने का
एक वादा , एक इरादा ....
सिर्फ तुम...
क्योंकि तुम ही हो...😊💞😊
🌑 कलयुग की सच्चाई 🌑
आज के समय में,
सच्चा इंसान “मूर्ख” कहलाता है,
और झूठा “चालाक” कहलाता है।
जहाँ रिश्ते दिखावे पर टिके हैं,
वहाँ सच्ची मोहब्बत को “कमज़ोरी” कहा जाता है।
लोग पूजा तो करते हैं भगवान की,
पर विश्वास रखते हैं नोटों की ताकत पर।
यह कलयुग है जनाब...
यहाँ “अच्छाई” बिकती
गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री रवि नाइक जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की
मुस्कान ओढ़े हूँ मगर दर्द की पहचान रखता हूँ।
बाहर मुस्कान, भीतर तूफान रखता हूँ।
लोग समझते हैं मुझे पत्थरदिल शायद,
पर मैं हर ज़ख्म में अरमान रखता हूँ,
मैं तो हर किसी की पहचान रखता हूँ।🙏🙏