
IPRD Koderma
@iprdkoderma
ID: 1152819667171328000
21-07-2019 05:56:41
14,14K Tweet
1,1K Takipçi
114 Takip Edilen

आज समाहरणालय परिसर स्थित सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), एनआईसी तथा अपर समाहर्ता कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand



🌟 आकांक्षा हाट 2025 | समापन संध्या 🌟 समापन अवसर को और भी खास बनाते हुए आज संध्या को लोक एवं शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। #AakankshaHaat #LocalForVocal #NITIAayog #departmentofplanning Office of Chief Minister, Jharkhand







आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति 🙏 IPRD Jharkhand Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। Hemant Soren Kalpana Murmu Soren


पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर समाहरणालय सभागार कोडरमा में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand




झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को लेकर रांची एयरपोर्ट से मोरहाबादी स्थित आवास के लिए मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren प्रस्थान किए।





दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन जी का पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। यहां राज्यपाल श्री Santosh Gangwar विधानसभा अध्यक्ष श्री Rabindra Nath Mahato केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


