
It'z Bishnoi_BCI
@bci_phalodi
💻 COMPUTER INSTRUCTOR(BCI) 💻
🚂INDIAN RAILWAY(EX. ALP)🛤️
💻Electronics and Computer Engineer💻MBM Engineeting college Jodhpur
ID: 1473898202390695936
23-12-2021 06:08:39
2,2K Tweet
1,1K Takipçi
1,1K Takip Edilen

आज फलोदी में भाई देवेंद्र राठौड़ Devendra singh Rathore और उसकी टीम ने शिक्षा मंत्री जी Madan Dilawar जी से मुलाकात करी और #कंप्यूटर_अनुदेशकों का #कैडर_विस्तार और #वेतन_विसंगति का मांग पत्र मंत्री जी को सौंपा मंत्री जी ने बोला आपका मामला संज्ञान में है जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया l


आज फलोदी में भाई देवेंद्र राठौड़ Devendra singh Rathore और उसकी टीम ने शिक्षा मंत्री जी Madan Dilawar जी से मुलाकात करी और #कंप्यूटर_अनुदेशकों का #कैडर_विस्तार और #वेतन_विसंगति का मांग पत्र मंत्री जी को सौंपा मंत्री जी ने बोला आपका मामला संज्ञान में है जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया l


"ऐसे ही शानदार और निरंतर प्रयास हमें हमारी मंज़िल तक अवश्य पहुँचाएंगे।" फलोदी के कंप्यूटर अनुदेशक साथी देवेंद्र राठौड़ Devendra singh Rathore और पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद इस शानदार प्रयास के लिए।🙏🙏👍👍 CMO Rajasthan Rajasthan CM Helpdesk Madan Dilawar

अर्जियां लगेंगी, पर्चियों नहीं कटेगी। प्रयास जारी रहेगा🙏 शानदार अमृता जी Amrita Singh

बहुत ही प्रशंसनीय कार्य अमृता जी 🙌 उम्मीद है जल्द ही राजस्थान की डबल इंजन सरकार का शिक्षा विभाग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान मदन राठौड़ जी की बात को सुनेगा एवं कंप्यूटर अनुदेशकों का कैडर विस्तार करवाएगा 🤞 👇 BJP Rajasthan Madan Dilawar CMO Rajasthan Government of Rajasthan Dept of Education, Rajasthan

जहाँ साहस हो, वहाँ रास्ता खुद बनता है। आज Amrita Singh ने @madanrathorebjp जी से मिलकर कंप्यूटर अनुदेशक कैडर विस्तार की माँग का ज्ञापन सौंपा और माननीय ने तत्परता से संबंधित पत्र शिक्षा मंत्रालय को भेजा। 👏 यह सिर्फ एक ज्ञापन नहीं, एक उम्मीद की लौ है! Dept of Education, Rajasthan

आज अमृता जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी से हमारे कंप्यूटर अनुदेशक केंद्र के विस्तार के संबंध में निवेदन किया। यह हमारे लिए गर्व और उत्साह का विषय है। आपका आभार अमृता जी, आपकी सक्रियता और प्रयास सराहनीय हैं। #धन्यवाद #समर्पण #सशक्त_नारी Amrita Singh


#फॉलो_अप_अभियान के तहत आज माननीय जयपुर सांसद महोदया Manju Sharma जी से भी पुनः मिलकर निवेदन करते हुए पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मेल से शिक्षामंत्री Madan Dilawar जी तक कंप्यूटर अनुदेशक संबंधी समस्या की बात पहुंचा दी है। धन्यवाद🙏 Dept of Education, Rajasthan CMO Rajasthan Ashish Modi





💻📢 आज कंप्यूटर अनुदेशक संघ, जिला उदयपुर द्वारा पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक 🌟 श्रीमान गुलाबचंद जी कटारिया 🌟 के समक्ष कैडर विस्तार एवं वेतन विसंगति के मुद्दे को मजबूती से उठाया गया। कंप्यूटर अनुदेशक संघ उदयपुर 1/2


कंप्यूटर अनुदेशकों के हितों हेतु आपका निस्वार्थ और सतत संघर्ष प्रेरणादायक है।आपका समर्पण साथियों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है। यह संघर्ष स्वाभिमान की सच्ची मिसाल है। 𝐀-𝐊𝐞𝐲 𝐂𝐡𝐨𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 Sandeep Choudhary 🇮🇳 Sunil Choudhary Vinod Moyal कंप्यूटर शिक्षक कंप्यूटर अनुदेशक संघ The Kishan Kumar Sharma (Computer Instructor)


इस से ज्यादा भयावह स्थिति क्या ही होगी किसी कर्मचारी की 🙏 CMO Rajasthan कंप्यूटर अनुदेशक कंप्यूटर विषय पढ़ाने के लिए लगाए थे पर प्रदेश की सरकार ने इसी हालत कर दी अब तो लग रहा इस प्रदेश के भविष्य की किसी को परवाह नहीं है। Bhajanlal Sharma Madan Dilawar VINOD MITTAL MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा Sharat


Dept of Education, Rajasthan इसका सही जवाब है कंप्यूटर अनुदेशक। ना हाथ है ना पैर मतलब न कैडर है ना उचित ग्रेड पे। कभी नहीं थकती मतलब ऑल राउंडर कुछ भी करवालो कुछ भी पड़वालो। हर किसी के साथ चलती है मतलब चाहे स्कूल का ऑनलाइन काम हो, पंचायत में कैंप हो, फार्मर रजिस्ट्री करवाना हो या महंगाई से राहत दिलवाना हो।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में कंप्यूटर अनुदेशक साथी चोटिया जी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से NEP 2020 के तहत कंप्यूटर शिक्षा पर अपने सुझाव देंगे उम्मीद करते है कि मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए प्रतिबद्ध कंप्यूटर अनुदेशकों का कैडर विस्तार और वेतन_विसंगति पर संज्ञान लिया जाएगा


कंप्यूटर शिक्षा और कंप्यूटर अनुदेशकों की समस्याओं को प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से अवगत करवाया जाए?????????? Computer_professional Amrita Singh जोशी का सच 💙

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में कंप्यूटर अनुदेशक साथी चोटिया जी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से NEP 2020 के तहत कंप्यूटर शिक्षा पर अपने सुझाव देंगे उम्मीद करते है कि मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए प्रतिबद्ध कंप्यूटर अनुदेशकों का कैडर विस्तार और वेतन_विसंगति पर संज्ञान लिया जाएगा
