🚨 अहमदाबाद विमान हादसे पर ज़हीर अनवर की घिनौनी हरकत!
जब पूरा देश 242 लोगों की सलामती के लिए दुआ कर रहा है, गुजरात का ज़हीर अनवर इस पर हँस रहा है।
इससे बड़ा इंसानियत का अपमान क्या होगा?
ऐसी सोच न सिर्फ़ बीमार है, बल्कि समाज के लिए ख़तरा भी है।
दुख की घड़ी में जश्न मनाने वालों
निर्दोष लोगो के मारे जाने पर जो ख़ुश होते हो, वो भी सिर्फ़ इसलिए की वो समान धर्म के नहीं है-
वो मनुष्य तो नहीं हो सकते—- और इनकी अवकात नहीं इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठने की तो इन पंचर पुत्रों के लोग तो होंगे नहीं ।।
जीवन इतना अप्रत्याशित है...
आप छुट्टी मनाने जाते हैं और आतंकवादी आपको गोली मार देते हैं।
आप एक ट्रॉफी परेड में जाते हैं और भगदड़ में कुचले जाते हैं।
आप काम या छुट्टी के लिए फ्लाइट में जाते हैं और यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
आप अपने हाॅस्टल में पढ़ाई कर रहे होते हैं और एक
हे ईश्वर दिल बहुत उदास है..😭😭
कितने प्यारे मासूम बच्चे हैं
इन्हें क्या खबर की यह सफ़र इनका आखिरी सफ़र होगा, आखरी सेल्फी होगी. 😢😢
#planecrash #Ahmedabad