विराट कोहली ने गलती से एक पोस्ट लाइक कर दी जिसकी वजह से अवनीत कौर के 2M फॉलोअर इंस्टाग्राम पर बढ़ गए ।
विराट कोहली को ऐसे ही ब्रांड नही कहते ब्रांड वैल्यू में विराट कोहली के आस पास भी कोई नही है ।
जिस प्रकार शकुनी यादव श्रेष्ठ श्री कृष्ण से जलता था ठीक उसी प्रकार यह नया शकुनी यादवों से जलता है ।
आप लोग भी इसे शकुनी कहे क्योंकि यह आधुनिक शकुनी है जो भाईचारा यादवों ने बनाई है ऐसे लोग उनमें सेंध लगाना चाहते है ताकि यादव कमजोर हो जाए ।
सभी यादव भाई ऐसे लोगो से सावधान रहे ।
ध्यान से समझ लो ये , इधर आओ भाइयो
किसी एक के लिए करूँ तो बाक़ी सब नाराज़ हो जाते है इस लिए सब अपने आप आओ और साथ दो एक दूसरे का
साथ दोगे तो सब को फ़ायदा होगा 🙏
निर्बल का साथ दो उनका सहारा बने निर्धन बाल सखा सुदामा हो या षड़यंत्र का शिकार हुये पाण्डव भगवान श्री कृष्ण ने हमेशा निर्बलो का साथ दिया और उन्हे मुसीबत से उबारा है ।
॥ जय श्री कृष्ण ॥
X ट्विटर पर आप लेखनी देख के समझ जायेंगे की यह किस पार्टी का सपोर्टर हो सकता है ।
एक पार्टी से जुड़े लोग तो केवल गाली गलौच करते है उनको तो देखकर ही पता चल जाता यह अनपढ़ लोगो वाली पार्टी है ।
सालो साल इंतजार किया जाता प्रतिशोध लेने के लिए जब समय आता है तो भारतीय सेना घर में घुस के मारती है ।
जय हिंद जय भारत,जय भारतीय सेना
#OperationSindoor #IndianArmy
सुबह सुबह पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए है ।
जब आतंकवादियों को अपने घर में पालोगे तो अंजाम इससे भी बुरा होगा पाकिस्तानियों साप जब पागल हो जाता तो वह खुद को ही काट लेता है ।